रायबरेलीः जनपद के बछरावां थाना क्षेत्र (Bachhrawan police station area) में 1 जनवरी को एक अज्ञात महिला का शव कुएं से बरामद हुआ था. महिला के शव की शिनाख्त क्षेत्र के ही सलमा के रूप में हुई थी. पुलिस ने बुधवार देर रात मुठभेड़ के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 तमंचे व एक कार भी बरामद हुए हैं.
प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर शव कुंए में फेंका, मुठभेड़ के बाद प्रेमी और उसका साथी गिरफ्तार - रायबरेली सलमा हत्याकांड
रायबरेली में प्रेमिका द्वारा शादी का दबाव बनाने पर प्रेमी ने उसकी बेरहमी से हत्या कर शव कुंए में फेंका दिया था. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी (SP Alok Priyadarshi) ने गुरुवार को हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि 1 जनवरी को बछरांवा में सड़क किनारे एक गहरे कुएं में एक महिला का शव मिला था. जिसकी शिनाख्त सलमा के तौर पर हुई थी. सलमा एक एक नर्सिंग होम में काम करती थी. उसका सिराज नाम के युवक से 8 साल से प्रेम संबंध था. प्रेमी सिराज की हाल ही में शादी हो गई थी. लेकिन उसके बाद भी वो सलमा से मिलने का दबाव बनाता था. जिसपर सलमा ने सिराज की पत्नी से ये बात बताने की धमकी दी थी. इस बात से नाराज सिराज ने अपने साथी मोहर्रम व अनिल के साथ मिलकर एक योजना बनाई. इस योजना के तहत मृतका को कार में बैठाकर ले गया. वहीं, रास्ते में उसकी हत्या कर शव कुएं में फेंक दिया था.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस हत्या का खुलासा करने के लिए पुलिस के साथ-साथ एसओजी टीम को भी लगाया गया था. एसओजी ने मुखबिर व सर्विलांस की मदद से आरोपियों की तलाश में जुटी थी. इसी बीच गुरुवार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि महिला की हत्या में शामिल आरोपी बछरांवा क्षेत्र में कोई वारदात करने की फिराक में है. बुधवार की देर रात बछरांवा क्षेत्र में कोई वारदात करने की फिराक में है. जिसपर पुलिस ने जाल बिछाया और रामपुर मोड़ के पास आ रही एक कार को रोका. कार से उतरकर सिराज व मोहर्रम नाम के बदमाश भागने लगे. पुलिस ने पीछा किया तो आरोपियों ने पुलिस पर फायर कर दिया. पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों को पैर में गोली लगी और वहीं पर गिर पड़े. पुलिस की इस मुठभेड़ में सिराज व मोहर्रम को गोली लगी और उनके साथी अनिल को भी गिरफ्तार कर उनके पास से दो अवैध तमंचे व हत्या में प्रयुक्त कार बरामद कर ली. उन्होंने बताया कि घायल आरोपियों का इलाज जिला अस्पताल में कराया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- गन्ने के खेत में मिला अधेड़ का अधजला शव, हत्या की आशंका