रायबरेली: जनपद में सोमवार को एसपी ऑफिस परिसर में एक युवक ने केरोसिन के तेल से आत्मदाह का प्रयास किया. ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने समय रहते पीड़ित युवक को बचाया. पीड़ित न्याय मांगने के लिए एसपी ऑफिस में कई बार गुहार लगा चुका है. उसे न्याय नहीं मिला तो सोमवार को युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया.
रायबरेली: एसपी ऑफिस परिसर में युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास - सरयू गांव
यूपी के रायबरेली में एक युवक ने एसपी ऑफिस परिसर में आत्मदाह का प्रयास किया. एसपी का कहना है कि आरोपी युवक पर अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी.
जानकारी के अनुसार जिले के सरेनी थाना क्षेत्र के सरयू गांव निवासी सर्वेश कुमार के घर के सामने ग्राम सभा द्वारा जबरन नाली निकाली जा रही है. सर्वेश इस बात का विरोध कर रहा है. इसको लेकर सर्वेश ने उपजिलाधिकारी से लेकर पुलिस कार्यालय तक गुहार लगाई लेकिन उसे न्याय नहीं मिला. परेशान होकर आज उसने एसपी ऑफिस के सामने आत्मदाह का प्रयास किया. ड्यूटी पर मौजूद सिपाहियों ने युवक को आत्मदाह करने से रोक लिया.
अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानन्द राय ने बताया कि मामले में एसडीएम से बात की गई तो उनका कहना है कि जनहित में नाली निकाली जा रही है, जिसका सर्वेश विरोध कर रहा है. आरोपी युवक पर अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी.