रायबरेलीः पराली जलाने को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ के सख्त तेवरों का असर प्रशासनिक अमले पर भी दिखने लगा है. दरअसल, जिले में पराली जलाने के रोकथाम पर राजस्व विभाग के कर्मचारियों द्वारा लापरवाही बरती जा रही थी. लापरवाही के चलते जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने 4 लेखपालों को सस्पेंड कर दिया. साथ ही कुल 26 राजस्व कर्मी पर कार्रवाई किए जाने के आदेश जारी किए हैं.
खुलेआम जलाई जा रही पराली
दरअसल, पराली जलाने पर सुप्रीम कोर्ट ने प्रतिबंध लगा दिया है. इसके बावजूद जिले में किसानों द्वारा सुप्रीम कोर्ट के फैसले का उल्लघंन किया जा रहा है.
65 हजार रुपये का जुर्माना
रायबरेली के अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद से प्रशासन द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि जिले में कहीं भी पराली न जलाई जाए. इसके बावजूद कुछ लोग चोरी छिपे अभी भी इन कार्यों में लिप्त पाएं जा रहे हैं. जिले में अब तक पराली जलाने के संबंध में करीब 65 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जा चुका है, जिसके एवज में ढाई हजार रुपये की वसूली भी पूरी की जा चुकी है.