रायबरेली में मिले 34 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज - रायबरेली कोरोना अपडेट
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में कोरोना वायरस का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. जिले में शनिवार को कोरोना के 34 नए मामले सामने आए हैं.
रायबरेली:जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है.शनिवार को एक बार फिर कोरोना ने जिले में कहर बरपाया. जिले में 34 नए कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद हड़कंप मच गया. 34 पॉजिटिव केस में ऊंचाहार में तैनात लैब टेक्नीशियन सहित सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक प्रबंधक भी संक्रमित पाए गए हैं.
शनिवार को जिले में कोरोना के ग्राफ में जबरदस्त बढ़ोत्तरी देखी गई. जनपद के ऊंचाहार सीएससी में तैनात लैब टेक्नीशियन भी कोरोना संक्रमित पाया गया. इसके अलावा जिले के अग्रणी बैंक बॉब की हरदासपुर शाखा के प्रबंधक भी कोरोना की चपेट में आ गए. इसके अलावा शहरी क्षेत्र के कई कोरोना संक्रमितों के कारण पूरा शहरी इलाका इसकी जद में आता दिख रहा है. एक दिन पहले ही जिला चिकित्सालय के तीसरे चिकित्सक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. यही कारण है कि अब जिले में कोरोना के कारण हालात बेकाबू होते दिख रहे हैं.
शनिवार को 34 नए पॉजिटिव केस आने के बाद से जिले में कुल एक्टिव केसों की संख्या 225 हो चुकी है. वहीं पॉजिटिव केस 595 हो गए हैं. हालांकि शनिवार को 30 मरीजों के स्वस्थ्य होने पर उन्हें डिस्चार्ज किया गया है. संक्रमितों की बढ़ती संख्या रोकने में फिलहाल जिला प्रशासन पूरी तरह से असफल साबित होता दिख रहा है.