रायबरेली : जिले में लोकसभा चुनाव पांचवें चरण में होगा. इसके लिए गुरुवार को नामांकन का आखरी दिन था. आज 34 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. इसमें राष्ट्रीय दलों के अलावा क्षेत्रीय दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. वहीं जिले में मुख्य लड़ाई भाजपा और कांग्रेस के बीच दिखाई दे रही है.
दरअसल जिला कांग्रेस का गढ़ है और यहां 2004 से सोनिया गांधी सांसद हैं. इस बार भी सोनिया गांधी मैदान में हैं. उनके खिलाफ भाजपा ने उन्हीं के सिपहसालार रहे दिनेश सिंह को टिकट दिया है.