रायबरेली: जिले में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है. मतदान के दिन गुरुवार को कोरोना से एक दिन में हुईं मौतें के सारे रिकॉर्ड टूट गए. बीते 24 घंटे में 12 संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया, जबकि 281 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. मरने वालों में पांच लोग रायबरेली शहर के निवासी थे, जबकि लालगंज के दो, सलोन, महराजगंज, हरचंदपुर व सतांव में एक-एक मरीज की मौत हुई है. दम तोड़ने वाले 12 लोगों में से 9 लालगंज रेलकोच कारखाने के L-2 अस्पताल में भर्ती थे, जबकि तीन का इलाज जिला अस्पताल में बने कोविड वार्ड में चल रहा था.
कोरोना के कुल एक्टिव पॉजिटिव केस 1800 के पार
कोरोना की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि महज चार दिनों में ही कोरोना से 30 मरीजों की मौत हो गई, जिले में गुरुवार को मिले संक्रमितों के बाद एक्टिव केस बढ़कर 1827 हो गए हैं. अब तक 155 लोगों की जान जा चुकी है. जिले में 7896 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.