उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली में कोरोना का कहर, 24 घंटे में 12 की मौत और 281 पॉजिटिव - रायबरेली खबर

रायबरेली में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है. गुरुवार को कोरोना से एक दिन में हुईं मौतें के सारे रिकॉर्ड टूट गए. बीते 24 घंटे में 12 संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया, जबकि 281 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.

24 घंटे में 12 की मौत और 281 पॉजिटिव
24 घंटे में 12 की मौत और 281 पॉजिटिव

By

Published : Apr 16, 2021, 2:28 AM IST

रायबरेली: जिले में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है. मतदान के दिन गुरुवार को कोरोना से एक दिन में हुईं मौतें के सारे रिकॉर्ड टूट गए. बीते 24 घंटे में 12 संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया, जबकि 281 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. मरने वालों में पांच लोग रायबरेली शहर के निवासी थे, जबकि लालगंज के दो, सलोन, महराजगंज, हरचंदपुर व सतांव में एक-एक मरीज की मौत हुई है. दम तोड़ने वाले 12 लोगों में से 9 लालगंज रेलकोच कारखाने के L-2 अस्पताल में भर्ती थे, जबकि तीन का इलाज जिला अस्पताल में बने कोविड वार्ड में चल रहा था.

रायबरेली में कोरोना का कहर.

कोरोना के कुल एक्टिव पॉजिटिव केस 1800 के पार
कोरोना की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि महज चार दिनों में ही कोरोना से 30 मरीजों की मौत हो गई, जिले में गुरुवार को मिले संक्रमितों के बाद एक्टिव केस बढ़कर 1827 हो गए हैं. अब तक 155 लोगों की जान जा चुकी है. जिले में 7896 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.

इसे भी पढ़ें-कोरोना टीकाकरण में फिसड्डी रहा रायबरेली, डीएम ने की बैठक

कोरोना संक्रमितों के यह हैं आंकड़े
गुरुवार को जिले में 2171 लोगों की कोरोना की जांच की गई, इसमें 281 लोग संक्रमित पाए गए. पहले से कोरोना संक्रमित 47 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंचे. जिले में एक्टिव 1827 मरीजों में 1234 मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है. अब तक कोरोना के चपेट में आने से 155 मरीजों की मौत हो चुकी है. 7896 मरीजों में 5914 मरीज ही स्वस्थ हुए हैं. सलोन में चार स्वास्थ्यकर्मी समेत 20 लोग संक्रमित पाएं गए है. इसमें चार स्वास्थ्य कर्मी के साथ ही 12 लोग एक निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारी हैं. गुरुवार को जांच में पीएचसी के वरिष्ठ डॉक्टर अमित सचान, स्टाफ नर्स मेनका और रंजना त्रिपाठी, सुनील त्रिपाठी पॉजिटिव मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details