रायबरेली : जनपद रायबरेली में गुरुवार शाम एक साथ 16 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया. आकंड़े यही नहीं रुके और अगले 2 घंटे के अंदर ही 4 और कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसके साथ ही जिलेभर में आज कुल 20 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. लगातार कोरोना संक्रमित मामले प्रकाश में आने से जिला प्रशासन भी सकते में आ गया है.
रायबरेली: 20 नए कोरोना मरीज मिले, संख्या बढ़कर 220 हुई - रायबरेली की खबर
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में गुरुवार देर शाम तक 20 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है. इसके साथ ही अब जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 220 हो गई है.
जनपद में गुरुवार को दोपहर बाद 16 लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिनमें से 6 पुलिस लाइन के पुलिस कर्मी व 5 स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं. इसके अलावा इंदिरा नगर में 1, खाली सहट में 1, भदोखर थाना क्षेत्र के बर्राडीह व डीह के गढ़वा गांव में नए कोरोना संक्रमित पाए गए. जबकि डलमऊ सीएचसी भी कोरोना से अछूता नहीं रहा. यहां भी कोरोना मरीज पाए गए हैं. वहीं कुछ देर बाद जिले के सतांव ब्लॉक के बीडीओ भी कोरोना संक्रमित पाए गए.
इसके साथ ही गुरुवार को कोरोना संक्रमितों का आकंड़ा 20 तक पहुंच गया. सभी मरीजों को रेयान इंटरनेशनल स्कूल में बने L1 कोविड-19 केअर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अब जिलेभर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 220 हो गई है. वहीं एक्टिव केसों की संख्या 60 है. कोरोना संक्रमण के चलते रायबरेली जिला अस्पताल समेत विकास भवन व सर्राफा मंडी जैसे प्रमुख जगहों व शहरी इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए पहले ही सील किया जा चुका है.