रायबरेली: सरेनी थाना क्षेत्र के गेगासो गंगा नदी पुल पर रविवार देर रात दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में एक ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ट्रक का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
रायबरेली: आमने-सामने टकराए दो ट्रक, 2 की मौत, 1 घायल - रायबरेली न्यूज
रायबरेली जिले के सरेनी थाना क्षेत्र के गेगासो गंगा नदी पुल पर रविवार देर रात दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में एक ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ट्रक का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं हादसे से पुल पर लंबा जाम लगा गया.
दरअसल सरेनी थाना क्षेत्र में रविवार देर रात फतेहपुर और लालगंज की ओर से आ रहे ट्रक की गेगासो गंगा नदी पुल पर आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ड्राइवर और क्लीनर ट्रक में ही फंस गए. पुल से गुजर रहे राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इस दौरान पुल पर लंबा जाम लग गया.
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर और क्लीनर को ट्रकों से बाहर निकाला और सीएचसी लालगंज में भर्ती कराया, जहां एक ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर की मौत हो गई. वहीं गंभीर रूप से घायल एक ड्राइवर को इलाज के लिए जिला अस्तपाल रेफर कर दिया गया. मृतकों में एक मुंबई और दूसरा सुलतानपुर जिले का बताया जा रहा है. वहीं घायल व्यक्ति जिले के डलमऊ का रहने वाला है.