रायबरेली : जनपद में रविवार को शहरी इलाके सहित विभिन्न क्षेत्रों से 17 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इसी के साथ अब जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 612 हो गई है. जबकि रविवार को 16 लोग स्वस्थ भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
रायबरेली में लगातार कोरोना संक्रमण के आंकड़े में बढ़ोत्तरी हो रही है. जनपद के शहरी इलाके में कोरोना बेहद तेजी से पैर पसार रहा है. यही कारण है कि इसके जद में लगभग सभी बड़े रिहायशी मोहल्ले आते दिख रहे है. रविवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में 17 में से 12 कोरोना पॉजिटिव शहरी क्षेत्र के रहने वाले हैं.
रायबरेली में 17 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 16 हुए स्वस्थ
रायबरेली में रविवार को 17 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, जबकि 16 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए. इसी के साथ अब जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 612 हो गई है.
शहर के अमावां रोड के स्थित निजी काम्प्लेक्स के एक परिवार के 3 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. वही सत्य नगर, इंदिरा नगर और सर्वोदय नगर के इलाकों से भी 2-2 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. महाराजगंज रोड पर बने जवाहर नवोदय विद्यालय में बी एक ही परिवार के 3 लोग कोरोना पॉजिटिव पाएं गए हैं. जबकि एक-एक मरीज हरचंदपुर व दरीबा के इलाके से सामने आए हैं. इन मरीजों के सामने आने के बाद जिले के तमाम क्षेत्रों में लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं.
रविवार को 17 नए पॉजिटिव केस आने के बाद से जिले में कुल एक्टिव केस की संख्या 226 हो चुकी है. वहीं पॉजिटिव केस 612 हो गए हैं. हालांकि रविवार को ही 16 मरीज कोरोना को मात देकर अपने अपने घर लौटे हैं.