बुधवार को भी पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता समेत 2 लोगों की कोरोना की चपेट में आने के कारण मौत हो गई. इसके साथ ही इससे मरने वालों की कुल संख्या 15 हो गई है.बुधवार को 12 से अधिक कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से जहां चिकित्सा और स्वास्थ्य महकमा सकते में आ गया, वहीं 13 संक्रमितों में से एक सीएमओ ऑफिस में तैनात महिला हेल्थ वर्कर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आने से पूरे दफ्तर में हड़कंप मच गया.
जिले में कोरोना संक्रमण के बड़े पैमाने पर प्रसार के साथ ही मौत के आंकड़ों में लगातार वृद्धि हो रही है. अब तक कुल 15 लोगों की मौत इस महामारी से हो चुकी है. इसके साथ ही लगातारबड़ी संख्या में नए संक्रमित भी सामने आ रहे हैं. कोरोना से लड़ाई में जंग हार चुके 2 लोगों में से एक पीडब्ल्यूडी का अवर अभियंता था और दूसरा ऊंचाहार निवासी था. इनका अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल के तहत देर शाम किया गया.
जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार बुधवार को जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या जहां 519 पहुंच गई है, वहीं एक्टिव केस 207 हैं. 6 लोगों की रिपोर्ट बुधवार को निगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. जिले में कन्टेनमेंट जोन की संख्या 90 है.