उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के 1 दिन बाद युवक की मौत - corona patient died in prayagraj

प्रयागराज में कोरोना पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद क्वारंटीन सेंटर में मौत हो गई है. जिले के हंडिया इलाके का रहने वाला यह युवक कुछ दिन पहले मुंबई से लौटकर अपने गांव आया था.

man died in quarantine center
युवक की मौत के बाद ने दुबारा उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया है

By

Published : May 24, 2020, 9:24 PM IST

प्रयागराज: जिले में कोरोना संक्रमित एक युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गयी. युवक कोविड केयर हॉस्पिटल में भर्ती था. जहां इलाज के बाद शनिवार को उसकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी थी. जिसके बाद रविवार की शाम उसकी मौत हो गयी.

मुंबई से आने के बाद किया गया था क्वारंटीन

जिला नोडल अधिकारी डॉक्टर ऋषि सहाय ने बताया कि मुंबई से आने के बाद युवक को कलंदीपुरम क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था. शनिवार को युवक की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी. युवक इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुका था. युवक की मौत के बाद दोबारा उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. साथ ही उसके शव को क्वारंटीन सेंटर से पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि, युवक की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है या हार्ट अटैक से.

तहसीलदार की बेटी की रिपोर्ट आईं पॉजिटिव

जिले में रविवार को कोरोना के दो नए केस मिले. शनिवार को सोरांव तहसील में तैनात तहसीलदार की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद तहसीलदार की पांच वर्षीय बेटी की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आईं है. इसके साथ ही हंडिया के निवासी एक युवक की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आईं है. तहसीलदार के परिवार के अन्य सदस्यों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details