प्रयागराज:जिले के मेजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक किशोर साइकिल पर सवार होकर घर से अपनी दुकान की ओर आ रहा था, कि तभी पीछे से अनियंत्रित तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर से किशोर की मौत हो गई. वहीं, भागने की फिराक में बोलेरो चालक को ग्रामीणों ने दबोच कर पुलिस को सौंप दिया.
बोलेरो ने किशोर को मारी टक्कर, मौत - प्रयागराज जिला अस्पताल
प्रयागराज के मेजा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 76 पर बोलेरो गाड़ी की टक्कर एक साइकिल सवार किशोर से हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि किशोर गंभीर रुप से घायल हो गया. घायल किशोर को जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार अमन गुप्ता निवासी बिसहिजन खुर्द साइकिल से अपनी दुकान मेजारोड की तरफ आ रहा था, जैसी ही वह राष्ट्रीय राजमार्ग के गायत्री देवी इंटर कॉलेज के समीप पहुंचा कि मिर्जापुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो गाड़ी ने साइकिल सवार किशोर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने से किशोर गंभीर रुप से जख्मी हो गया. सूचना पर मेजारोड चौकी प्रभारी पंकज त्रिपाठी, उपनिरीक्षक नवीन कुमार सिंह के द्वारा परिजनों को सूचना दी गई.
आनन-फानन में परिजन घायल को प्रयागराज जिला अस्पताल के लिए निकले ही थे कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही भीरपुर के पास किशोर की मौत हो गयी. वहीं घर की इकलौती संतान के आसमयिक मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.