उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सेक्स पावर बढ़ाने के लिए वियाग्रा की ओवर डोज लेना युवक को पड़ा महंगा, बाल बाल बची जान - Prayagraj News

प्रयागराज जिले के निवासी एक युवक ने सेक्सवर्धक दवाई वियाग्रा की ओवर डोज का सेवन कर लिया. दवाई की ओवर डोज लेने की वजह से युवक की सेहत बिगड़ गई उसके बाद युवक को ऑपरेशन कराना पड़ा.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jun 8, 2022, 5:21 PM IST

Updated : Jun 8, 2022, 6:20 PM IST

प्रयागराज : वियाग्रा की गोली का ओवर डोज लेना एक युवक के लिए जानलेवा बन गया. डॉक्टरों को युवक की जान बचाने के लिए दो बार सर्जरी करनी पड़ी. दरअसल, प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले एक युवक की शादी लगभग 3 माह पहले हुई थी. सुहागरात के दिन वह पत्नी को संतुष्ट नहीं कर सका. इसके बाद दोस्तों की सलाह पर उसने वियाग्रा की ओवर डोज लेनी शुरु कर दी.

एक दिन युवक ने वियाग्रा की 200 मिलीग्राम को डोज का सेवन कर लिया. ओवर डोज लेने की वजह से युवक की तबीयत बिगड़ गई और उसे इलाज के लिए अस्पताल जाना पड़ा. डॉक्टरों ने पीड़ित की जांच करने के बाद उसका ऑपरेशन किया. इसके बाद पीड़ित को आराम मिला. बता दें कि डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके पीड़ित के लिंग में पेनाइल प्रोस्थेसिस प्लांट किया. प्रयागराज में पेनाइल प्रोस्थेसिस का यह पहला और सफल ऑपरेशन था. ऑपरेशन करने वाली टीम के डॉक्टर का कहना है कि अब इलाज कराने आया युवक सामान्य जीवन जी सकेगा और उसकी शादी शुदा जिंदगी में भी कोई परेशानी नहीं आएगी.

डॉक्टरों की सलाह के बिना वियाग्रा का डोज लेने हो सकता है खतरनाक
रानी नेहरु अस्पताल के न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के प्रोफेसर डॉक्टर दिलीप चौरसिया का कहना है कि डॉक्टरी सलाह के बिना दवाओं का सेवन करना कई बार जानलेवा साबित हो जाता है. इसलिए जरूरी है कि कोई भी दवा लेने से पहले एक बार डॉक्टरी परामर्श जरूर लें. सेक्स पॉवर बढ़ाने वाली दवाओं का सेवन भी डॉक्टर क सलाह पर ही करना चाहिए. कई बार लोग सड़क किनारे बैठने वाले नीम-हकीम तक की सलाह से भी सेक्स पॉवर बढ़ाने की दवाओं का सेवन करते हैं, जो खतरनाक हो सकता है.

प्रतापगढ़ के रहने वाले युवक के साथ वियाग्रा की ओवर डोज लेने के बाद, जो हुआ ऐसा किसी और के साथ न हो इसके लिए जरुरी है कि वियाग्रा जैसी दवाओं को लेने के लिए डॉक्टरी सलाह लें. डॉक्टर दिलीप चौरसिया ने बताया कि पीड़ित युवक शादी से पहले भी वियाग्रा का सेवन करता था. इसी प्रकार उसने अपनी सुहागरात के दिन भी वियाग्रा की डोज ली थी. पीड़ित ने अपने दोस्तों की सलाह से वियाग्रा की 200एमजी की डोज ली थी. जबकि आम इंसान 20 से 30एमजी डोज का ही सेवन करता है.

इसे पढ़ें- डायरिया, चिकन पॉक्स समेत इन 7 बीमारियों का बढ़ा खतरा, जानिए अब कितनों की जा चुकी जान

Last Updated : Jun 8, 2022, 6:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details