उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज में राज्य महिला आयोग ने सुनी समस्याएं, महिलाओं को मिला न्याय

प्रयागराज के सर्किट हाउस में बुधवार को महिला जन सुनवाई हुई. इस दौरान राज्य महिला आयोग की सदस्य अनामिका चौधरी ने महिलाओं की समस्याओं का निस्तारण किया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि महिलाओं की शिकायतों को पूरी गंभीरता से लिया जाए.

राज्य महिला आयोग.

By

Published : Aug 21, 2019, 11:21 PM IST

Updated : Aug 21, 2019, 11:30 PM IST

प्रयागराज: सर्किट हाउस में बुधवार को हुई महिला जन सुनवाई के दौरान कई महिलाओं को न्याय मिला. महिलाओं की समस्याओं को पुलिस थानों में गंभीरता से न लिए जाने पर राज्य महिला आयोग की सदस्य ने नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि महिलाओं की समस्या को गंभीरता से विचार किया जाए और त्वरित कार्रवाई की जाए, जिससे पीड़िता को जल्द से जल्द न्याय मिल सके.

मीडिया से बातचीत करतीं महिला आयोग की सदस्य अनामिका चौधरी.


प्रयागराज के सर्किट हाउस में आयोजित महिला जन सुनवाई में राज्य महिला आयोग की सदस्य अनामिका चौधरी ने महिलाओं से जुड़े मामलों को पुलिसकर्मियों को निस्तारण कराने की बात कही. इस दौरान उन्होंने दर्जनभर से अधिक मामलों का तत्काल निस्तारण भी करवाया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि महिलाओं की शिकायतों को पूरी गंभीरता से लिया जाए.

पढ़ें-कैबिनेट मंत्री बनने पर बोलीं कमल रानी- महिलाओं के लिए काम करना पहली प्राथमिकता

उन्होंने कहा कि महिला जनसुनवाई में आने वाले शिकायती प्रकरणों के निस्तारण की मानिटरिंग नियमित रूप से आयोग के द्वारा की जा रही है. सुनवाई के दौरान राज्य महिला आयोग की सदस्य अनामिका चौधरी के अलावा जिला प्रोबेशन अधिकारी, एसपी प्रोटोकॉल, डिप्टी एसपी और सीओ स्तर के अधिकारियों को बुलाया गया था. कुछ मामलों में थाना प्रभारियों को भी बुलाया गया था, जिससे मामले का निस्तारण तत्काल कराया जा सके.

पढ़ें-कैबिनेट विस्तार के बाद योगी के मंत्रियों के सामने भ्रष्टाचार मुक्त प्रदर्शन की चुनौती

सुनवाई के बाद अधिकारियों के साथ हुई वार्ता में राज्य महिला आयोग ने यह निर्देश दिया कि सरकार की प्राथमिकता पीड़ित को न्याय दिलाने पर है. कोई महिला थाने पर अपनी समस्या को लेकर जाती है, तो समस्याओं को पूरी गंभीरता से सुने और उस पर त्वरित कार्रवाई करें.

Last Updated : Aug 21, 2019, 11:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details