प्रयागराज:इस हफ्ते उत्तराखंड सहित यूपी के विभिन्न जिलों में हुई झमाझम बारिश के चलते यहां पर बहने वाली नदियों के जलस्तर में तेजी से वृद्धि दर्ज हो रही है. गंगा और यमुना का जलस्तर बढ़ने से संगम सहित कई अन्य घाट जलमग्न हो गए हैं.
प्रयागराज: गंगा और यमुना का जलस्तर बढ़ा, संगम सहित कई घाट जलमग्न
पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश का असर जिले में दिखने लगा है. गंगा और यमुना के जलस्तर में वृद्धि होने लगी है. संगम सहित कई अन्य घाट जलमग्न हो गए हैं.
गंगा और यमुना का जलस्तर बढ़ा.
बढ़ रहा गंगा और यमुना का जलस्तर -
- पिछले कई दिनों से झमाझम बारिश हो रही है.
- घाटों पर रहने वाले तीर्थ पुरोहित और पंडों ने अपने स्थान बदलने शुरू कर दिए हैं.
- पिछले 24 घंटों में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ा है
- गंगा और यमुना के तटीय इलाकों में बसे लोगों में चिंता शुरू हो गई है.
- फाफामऊ में पिछले 24 घंटों में लगभग तीन सेंटीमीटर तक पानी बढ़ा है.
- छतनाग में 120 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गई है.
जलस्तर में वृद्धि के चलते जल पुलिस के द्वारा चेतावनी भी जारी की गई है. त्रिवेणी संगम सहित अन्य सभी घाटों पर पानी अधिक होने से लोगों को कम जलस्तर वाले स्थानों पर स्नान करने की सलाह दी गई है.