प्रयागराज :इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एक सितंबर से नई व्यवस्था लागू हो रही है. इस व्यवस्था के तहत अब कोई भी चार पहिया वाहन बगैर पास के प्रवेश नहीं कर सकेगा. यहां तक कि विश्वविद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षक भी बगैर पास के अपने वाहनों को कैंपस में नहीं ला सकेंगे. इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर द्वारा इस संबंध में एक पत्र सभी के लिए जारी किया गया है. यह व्यवस्था अब हमेशा के लिए लागू रहेगी.
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बगैर पास के नहीं प्रवेश कर सकेंगे वाहन - prohibition on bringing four wheelers
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एक सितंबर से बाहरी व्यक्तियों के चार पहिया वाहन बगैर पास के प्रवेश नहीं कर सकेंगे. इसके साथ ही विश्वविद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षक भी बगैर पास के वाहनों सहित कैंपस में नहीं आ सकेंगे.
इविवि में बाहरी व्यक्तियों के चार पहिया वाहन लाने पर रोक
- इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पांच सितंबर को दीक्षांत समारोह होने वाला है.
- समारोह में कई गणमान्य अतिथि विश्वविद्यालय में उस दिन पधार रहे हैं.
- गणमान्यों की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर विश्वविद्यालय ने कड़े कदम उठाये हैं.
- विश्वविद्यालय में फैल रही अराजकता के चलते कुलपति की अध्यक्षता में एक मीटिंग बुलाई गई थी.
- बैठक में निर्णय लिया गया था कि चार पहिया वाहन प्रवेश के लिए एक प्रवेश पास जारी किया जाए.
- प्रवेश पास जारी होने से बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश गाड़ियों के साथ न हो सके.
- विश्वविद्यालय के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के लिए बनाए गए प्लान के तहत अब प्रवेश के लिए एक गेट होगा.
- गेट विश्वविद्यालय सीनेट हॉल और वीसी ऑफिस के पास बनेगा, जहां पर सुरक्षा व्यवस्था के अधिकारी मौजूद रहेंगे.
पढ़ें-प्रयागराज: विवि. दीक्षांत समारोह में प्रॉक्टर ने जताई बवाल की आशंका, प्रशासन को लिखा पत्र
छात्र नेताओं और बाहरी व्यक्तियों के द्वारा चार पहिया वाहनों के साथ बिना रोक-टोक के प्रवेश करना विश्वविद्यालय के सुरक्षा में खलल डाल सकता है. इस संबंध में सभी विभागाध्यक्षों को नोटिस जारी करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से अपने वाहन के पास लेने के लिए कहा गया है. यही नहीं वाहनों के पास की यह व्यवस्था अब हमेशा के लिए लागू होगी.