उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'टीकाकरण सुरक्षित, खुद और दूसरों को भी लगवाएं टीका, करें जागरूक' - महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी

यूपी के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह शनिवार को प्रयागराज शहर के काल्विन अस्पताल पहुंचे. लोगों से संवाद कर उनका हाल जाना. साथ ही वैक्सीन केंद्र का जायजा हाल. टीकाकरण केंद्र के निरीक्षण के दौरान अपील की कि टीकाकरण अवश्य करवाएं. कहा, 'मैंने और मेरी पत्नी सहित दोनों बच्चों ने टीका लगवाया है. हम सुरक्षित हैं'.

यूपी के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह
यूपी के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह

By

Published : May 29, 2021, 7:36 PM IST

Updated : May 29, 2021, 7:49 PM IST

प्रयागराज :अचानक काल्विन अस्पताल पहुंचे यूपी के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने यहां वैक्सीनेशन केंद्र का निरीक्षण किया. डॉक्टरों से वैक्सीनेशन की प्रगति के विषय में पूछा. टीका लगवाने आए नागरिकों से संवाद कर कहा कि आसपड़ोस में सभी को प्रेरित करें. ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगवाएं. इसके बाद कैबिनेट मंत्री ने सेल्फी प्वाइंट में टीका लगाए हुए लाभार्थियों के साथ फोटो खिंचाया.

उन्होंने मीडिया से अपील की कि समाचार पत्र के माध्यम से लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति प्रेरित करें. वैक्सीन की कोई कमी प्रदेश में नहीं है. अभी गति जो धीमी है, वह जून में तेजी से बढ़ेगी. यूपी के अंदर एक करोड़ लोगों का टीकाकरण होगा.

यह भी पढ़ें :मदरसों में होगी ऑनलाइन पढ़ाई, मंत्री नंद गोपाल नंदी ने दी स्वीकृति

शहर की महापौर ने ब्लड बैंक में किया रक्तदान

शहर की महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने मोतीलाल नेहरू मंडली चिकित्सालय (केल्विन) अस्पताल में वैक्सीनेशन कार्य का निरीक्षण किया. वहां उपस्थित लोगों को वैक्सीनेशन की जानकारी दी. ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों के व्यक्ति लगवाने के लिए प्रेरित किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व भारतीय जनता पार्टी के सफल कार्यकाल के 7 वर्ष पूरे होने पर सेवा ही संगठन कार्यक्रम में महापौर शामिल हुईं.

शहर की महापौर ने ब्लड बैंक में किया रक्तदान

कार्यक्रम के तहत आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान किया. बीजेपी युवा मोर्चा क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य गौरव मिश्रा ने भी रक्तदान किया. कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ सेल्फी स्टैंड पर फोटो खिंचाई और वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को जागरूक किया.

शहर की महापौर ने ब्लड बैंक में किया रक्तदान
Last Updated : May 29, 2021, 7:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details