उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार के बाय लॉज में संशोधन प्रस्ताव पर मतदान से पूर्व हंगामा

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के बाइलॉज में प्रस्तावित संशोधन के लिए आयोजित मतदान से पूर्व बुधवार को वकीलों ने हंगामा खड़ा कर दिया. सदस्यों ने बार एसोसिएशन के दफ्तर में ताला लगा दिया. वहीं, अध्यक्ष राधाकांत ओझा का इस्तीफा कार्यकारिणी ने नामंजूर कर दिया.

Etv Bharat
Allahabad High Court

By

Published : Oct 19, 2022, 10:53 PM IST

प्रयागराजः इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के डेढ़ सौ वर्ष पूरे होने पर इसके बाइलॉज में प्रस्तावित संशोधन पर जनमत संग्रह के लिए आयोजित मतदान से पूर्व बुधवार को वकीलों ने हंगामा खड़ा कर दिया. संशोधन प्रस्ताव का विरोध कर रहे सदस्यों ने मतदान स्थल हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के लाइब्रेरी हॉल में तालाबंदी कर दी और किसी को भी मतदान के लिए भीतर नहीं जाने दिया.

इससे नाराज होकर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधाकांत ओझा ने इस्तीफा दे दिया. हालांकि, बाद में बार एसोसिएशन के महासचिव ने कार्यकारिणी की बैठक बुलाकर उनका इस्तीफा नामंजूर कर दिया. कार्यकारिणी की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रस्तावित संशोधन पर होने वाले मतदान को अग्रिम सूचना तक के लिए टाल दिया जाए. कार्यकारिणी ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज मिश्र द्वारा 21 अक्टूबर को आपात बैठक बुलाए जाने की मांग को भी नामंजूर कर दिया है.

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी ने एसोसिएशन के गठन के डेढ़ सौ वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में एसोसिएशन के बाइलॉज में कई प्रकार के संशोधनों का प्रस्ताव प्रस्तुत किया है. बार के आम सदस्यों की इस पर सहमति प्राप्त करने के लिए यह तय किया गया कि जनमत संग्रह कराया जाएगा. सदस्य प्रस्ताव के पक्ष या विरोध में मतदान करेंगे. मतदान के परिणाम के अनुसार संशोधन प्रस्ताव मंजूर करने या नामंजूर करने पर निर्णय किया जाएगा. बार एसोसिएशन के कई पूर्व पदाधिकारी व सदस्य शुरू से ही संशोधन प्रस्ताव का विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि प्रस्तावित संशोधन अव्यवहारिक है साथ ही इसे लाने से पूर्व और इस पर मतदान कराने का निर्णय लेने से पूर्व आमसभा का विश्वास हासिल नहीं किया गया. पूर्व महासचिव प्रभा शंकर मिश्र, अशोक कुमार सिंह, उदय शंकर तिवारी आदि का कहना था कि बाइलॉज में संशोधन का प्रस्ताव लाने से पूर्व कार्यकारिणी को आम सभा का विश्वास हासिल करना चाहिए था. इसी प्रकार से संशोधन प्रस्ताव पर मतदान का निर्णय लेने से पूर्व भी आम सभा को भरोसे में नहीं लिया गया.

बुधवार को सुबह 10 बजे से लाइब्रेरी हाल में संशोधन प्रस्ताव के लिए मतदान होना था, मगर इससे पहले ही तमाम पूर्व पदाधिकारियों और सदस्यों ने लाइब्रेरी हाल पहुंचकर हंगामा कर दिया और मतदान की कार्यवाही ठप करा दी. सदस्यों ने लाइब्रेरी हाल के दोनों गेट पर तालाबंदी भी कर दी. इससे व्यथित होकर अध्यक्ष राधाकांत ओझा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज मिश्र को संबोधित अपना इस्तीफा भेजा.

इस पूरे हालात पर विचार करने के लिए बार के महासचिव एचडी सिंह जादौन ने शाम को कार्यकारिणी की बैठक बुलाई. बैठक में चर्चा के बाद प्रस्ताव पारित कर अध्यक्ष राधाकांत ओझा का इस्तीफा नामंजूर कर दिया गया. यह भी निर्णय लिया गया कि मतदान का कार्यक्रम अगली सूचना तक के लिए स्थगित किया जाए. वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज मिश्र ने महासचिव को पत्र लिखकर 21 तारीख को आपात बैठक बुलाने की मांग की थी. कार्यकारिणी ने इस मांग को नामंजूर कर दिया तथा भविष्य की परिस्थितियों के अनुसार इस पर निर्णय लेने का फैसला किया है.

ये भी पढ़ेंःमहिला जज से दुव्यर्वहार के मामले में हाईकोर्ट ने बार के महामंत्री व वरिष्ठ उपाध्यक्ष को किया तलब

ABOUT THE AUTHOR

...view details