उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस का असर, UPPSC ने स्थगित कीं दो परीक्षाएं - coronavirus in uttar pradesh

कोरोना संक्रमण के कारण उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने दो भर्ती परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. दोनों परीक्षाएं मई महीने में प्रस्तावित थीं.

  यूपीपीएससी ने स्थगित की दो भर्ती परीक्षा
यूपीपीएससी ने स्थगित की दो भर्ती परीक्षा

By

Published : Apr 30, 2021, 10:50 PM IST

प्रयागराज : यूपी में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण का असर प्रतियोगी परीक्षाओं पर पड़ रहा है. मौजूदा दौर में संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए यूपीपीएससी (उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग) ने दो भर्ती परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. दोनों परीक्षाएं मई महीने में प्रस्तावित थीं. इन परीक्षाओं की नई तारीखों के एलान का इंतजार करना होगा. इसकी सूचना आयोग के परीक्षा नियंत्रक की ओर से आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी है.

कोरोना संक्रमण के चलते यूपीपीएससी ने स्थगित की दो भर्ती परीक्षा

विशेषज्ञ पैनल ने आयोग में आने से बनायी दूरी

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रधानाचार्य श्रेणी-2, उप प्रधानाचार्य/सहायक निदेशक(स्क्रीनिंग) परीक्षा-2019 आयोग के द्वारा जारी परीक्षा कैलेंडर में 23 मई को प्रस्तावित थीं. इसमें 8,194 आवेदन हुए हैं. वहीं, सम्मिलित राज्य कृषि सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 प्रदेश के विभिन्न जिलों में 30 मई को प्रस्तावित थी. इसमें 73,792 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.

आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र की ओर से जारी सूचना के मुताबिक दोनों परीक्षाओं की अग्रिम तारीख की सूचना बाद में दी जाएगी. पिछले 15 दिनों में लगातार बढ़े कोरोना के मामलों और सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देश के बाद आयोग में कर्मचारी पूरी तरह से नहीं आ रहे, जिसके चलते परीक्षा संबंधी कार्यो पर इसका असर पड़ रहा है.

यही नहीं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बनाए गए विशेषज्ञ पैनल के विशेषज्ञों ने भी दूरी बना ली है. कोरोना संक्रमण का भय से विशेषज्ञ आयोग के बुलावे पर भी आने को तैयार नहीं हैं, जिसके चलते कापियों का मूल्यांकन व नई भर्ती के लिए पेपर तैयार करने सहित लगभग सारे कार्य रुक गए हैं.

इसे भी पढ़ें-UPPSC ने घोषित किया सहायक वन संरक्षक परीक्षा 2020 का रिजल्ट

परीक्षा कैलेंडर हो सकता है संशोधित

ऐसे में किसी भी परीक्षा को संपन्न करा पाना आयोग के लिए संभव नहीं है. अगर यही स्थिति रही तो आने वाले दिनों में कई भर्तियां लंबित हो जाएंगी. ऐसा होने पर आयोग का परीक्षा कैलेंडर भी बिगड़ जाएगा. सारी व्यवस्था पटरी पर लाने के लिए आयोग को लंबी कवायद करनी पड़ेगी. इसके लिए परीक्षा कैलेंडर भी संशोधित करना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details