उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UPPSC PCS-2018 मेंस का रिजल्ट घोषित, इंटरव्यू के लिए 2,669 अभ्यर्थी सफल - प्रयागराज यूपीपीएससी

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस-2018 की मेंस परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. पीसीएस 2018 में 988 पद हैं, इनमें से चार पदों के लिए लिखित परीक्षा के आधार पर सिलेक्शन किया जाना है. जबकि, 984 पदों के लिए मेंस के बाद इंटरव्यू होगा. जिसके लिए 2669 कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.

पीसीएस मेंस का परिणाम घोषित
etv bharat

By

Published : Jun 24, 2020, 10:44 AM IST

Updated : Jun 24, 2020, 12:20 PM IST

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने मंगलवार की रात को पीसीएस मेंस 2018 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. रिजल्ट में 984 रिक्त पदों के सापेक्ष कुल 2669 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. अक्टूबर 2019 में पीसीएस 2018 मेंस की परीक्षा हुई थी. जिसमें 16738 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, इनमें से 2669 को इंटरव्यू के लिए चयनित किया गया है.

984 पदों पर होगा साक्षात्कार
UPPSC PCS परीक्षा का रिजल्ट आयोग की वेबसाइड (uppsc.up.nic.in) पर उपलब्ध है. साथ ही लोक सेवा आयोग के नोटिस बोर्ड पर भी रिजल्ट चस्पा किया गया है. पीसीएस 2018 के विज्ञापन में कुल 988 पदों पर भर्ती होनी थी, लेकिन इंटरव्यू 984 पदों के लिए किया जाएगा. आयोग ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि सहायक नगर आयुक्त के एक पद और लेखा अधिकारी नगर विकास विभाग के तीन रिक्त पदों का चयन केवल मुख्य परीक्षा के आधार पर होता है, इसीलिए इन चार पदों का परिणाम अंतिम चयन के साथ ही घोषित किया जाएगा.

आयोग के ओर से जारी विज्ञप्ति
लोक सेवा आयोग के सचिव जगदीश की ओर से जारी विज्ञप्ति में यह बताया गया है कि परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के प्राप्तांक, कट ऑफ व अंक संबंधित सूचना अंतिम चयन परिणाम घोषित होने के बाद किया जाएगा. उत्तर प्रदेश के बाहर जिन महिला अभ्यर्थियों को पांच अक्तूबर 2019 को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से सफल किया गया था, उनका परिणाम उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आयोजित विशेष पारित अंतिम निर्णय के अधीन होगा.

Last Updated : Jun 24, 2020, 12:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details