UP Election 2022 Result: वोटों को तरसी AAP, मिले नोटा से भी कम वोट - यूपी विधानसभा चुनाव 2022
पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में प्रचंड बहुमत पाकर सरकार बनाने जा रही आम आदमी पार्टी को यूपी में नोटा से भी कम वोट मिले हैं. मेजा विधानसभा सीट से आप प्रत्याशी राम कुमार मिश्र को सबसे कम 342 वोट तो कोरांव विधानसभा सीट के आप प्रत्याशी हरीश चंद्र को सबसे ज्यादा 1764 वोट मिले हैं.
UP Election 2022 Result
By
Published : Mar 12, 2022, 4:49 PM IST
प्रयागराज.पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में प्रचंड बहुमत पाकर सरकार बनाने जा रही आम आदमी पार्टी का यूपी में हाल बेहाल रहा है. आप यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में वोटों के लिए तरसती नजर आई. संगमनगरी प्रयागराज की 12 सीटों में से 11 सीटों पर आप के प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे थे. 11 में से एक भी उम्मीदवार 2 हजार वोट के करीब तक नहीं पहुंच सका. जिले में कोरांव विधानसभा सीट के आप प्रत्याशी हरीश चंद्र को सबसे ज्यादा 1764 वोट मिले हैं.
मेजा विधानसभा सीट से आप प्रत्याशी को सबसे कम मात्र 342 वोटों से ही संतोष करना पड़ा जबकि 12 में से 9 सीटों पर आप के उम्मीदवार नोटा से भी काफी कम वोट पा सके हैं. शहर के दो प्रत्याशियों के साथ ही कोरांव के प्रत्याशी को नोटा से अधिक वोट हासिल करने में सफलता मिली है. देश की राजधानी दिल्ली के बाद पंजाब में सरकार बनाने जा रही आप को यूपी में 1-1 वोट के लिए तरसना पड़ा है.
आप यूपी में जिस तरह की संभावनाएं तलाश रही थी, फिलहाल उसे वैसा कुछ हासिल नहीं हो सका है. 2022 के चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए इतना जरूर हुआ कि उसने सभी विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे. जनता के बीच ये प्रत्याशी उतनी जगह नहीं बना पाये जितनी पार्टी को उम्मीद थी. शायद यही कारण है कि जिले की 12 सीटों पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों ने मिलकर भी सिर्फ 10 हजार 698 वोट ही प्राप्त कर सके.