उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

माघ मेले की तैयारियों के बीच प्रयागराज में तेजी से बढ़े कोरोना के मामले, इतने आए पॉजिटिव केस

प्रयागराज में नए साल के पहले दिन ही मिले कोरोना वायरस (Corona virus) के 20 केस. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 14 जनवरी से शुरू प्रयागराज माघ मेला (Prayagraj Magh Mela) का आयोजन बना प्रशासन के लिए चुनौती. साल के पहले दिन ही प्रयागराज में 6426 लोगों ने करवाई कोविड की जांच (Covid test), मिले 20 कोरोना संक्रमित.

प्रयागराज में तेजी से बढ़े कोरोना के मामले
प्रयागराज में तेजी से बढ़े कोरोना के मामले

By

Published : Jan 2, 2022, 7:37 AM IST

प्रयागराजःउत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस (Corona virus) के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. प्रयागराज में 6 महीने के बाद अचानक से बढ़ा कोरोना का ग्राफ डराने लगा है. जिले में एक दिन में कोरोना के 20 मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है. एक दिन में 20 केस सामने आने से स्वास्थ विभाग के साथ ही जिला प्रशासन की चिंताएं बढ़ गयी हैं. इससे पहले जून माह में जिले में एक दिन में 20 से अधिक केस सामने आए थे. दिसम्बर के आखिरी तीन दिनों में जिले में 18 केस सामने आए थे. अब नए साल के पहले दिन ही 20 केस मिलने से कोरोना के मामलों के तेजी से बढ़ने का खतरा बढ़ने लगा है.

यह भी पढ़ें- बसपा ने राज्यसभा सांसद के भाई समेत चार बसपा नेताओं को पार्टी से निकाला

प्रयागराज में नए साल के पहले दिन ही कोरोना के आंकड़े डराने वाले सामने आए हैं. जून के बाद प्रयागराज में कोरोना (Corona in Prayagraj) का आंकड़ा 20 तक पहुंचा गया है. 6 महीने के बाद अचानक से कोरोना केस में हुए इजाफे ने अफसरों को भी चौंका दिया है. पूरे दिसंबर में जहां 35 केस सामने आए वहीं नए साल के पहले दिन ही कोरोना संक्रमण के 20 मामलों ने अफसरों की चिंताएं बढ़ा दी है.

साल के पहले दिन 6426 लोगों में कोविड की जांच करवाई, जिसमें 20 संक्रमित मिले. वहीं, 31 दिसम्बर को 8824 जांच हुई थी. इसमें 5 संक्रमित मिले थे. नव वर्ष के पहले दिन शहर के राजापुर, अशोक नगर, शाहगंज, दरभंगा कॉलोनी और सलेम सराय मोहल्ले में कोरोना के केस मिले हैं. इसके अलावा यमुनापार के जसरा इलाके से भी कोरोना संक्रमित सामने आए हैं. वहीं उत्तर प्रदेश के दो जिलों में ओमीक्रोन (Omicron) की पुष्टि हुई है.

चार दिन में बढ़े आंकड़े
1 जनवरी 20 संक्रमित
31 दिसम्बर 5 संक्रमित
30 दिसम्बर 7 संक्रमित
29 दिसम्बर 6 संक्रमित

14 जनवरी से शुरू होना है माघ मेला
14 जनवरी से मकर संक्रांति स्नान पर्व (Makar Sankranti snan parv) के साथ माघ मेले की शुरुआत होगी. मेले में प्रमुख स्नान पर्वों पर स्नानार्थियों की भारी भीड़ उमड़ती है. कोरोना के मामले अगर इसी रफ्तार से बढ़े तो माघ मेला कोरोना फैलाने वाला देश का सबसे बड़ा आयोजन साबित हो सकता है. दरअसल मेले में आने वाली लाखों की भीड़ के बीच सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) और मास्क (Mask) लगाने के नियम का पालन करवा पाना आसान नहीं होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details