प्रयागराज:उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी करने की सुगबुगाहट तेज हो गयी है. अनुमान लगाया जा रहा है कि, जून के तीसरे हफ्ते तक बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा. इस बार की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए 51 लाख 92 हजार 689 छात्रों ने पंजीकरण करवाया था. जिसमें से करीब 47 लाख 75 हजार 749 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. परीक्षार्थी परीक्षा समाप्त होने के बाद से ही बेसब्री से परीक्षा परिणाम घोषित होने का इंतजार कर रहे हैं.
बोर्ड की परीक्षा 24 मार्च से शुरू होकर 12 अप्रैल तक चली थी. जबकि इस बार प्रैक्टिकल परीक्षा बोर्ड की परीक्षा समाप्त होने के बाद हुई थी. बोर्ड की परीक्षा के समाप्त होने के बाद कॉपियों के मूल्यांकन का काम शुरू हुआ.