उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP बोर्ड ने जारी किए 10वीं और 12 वीं के इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट रिजल्ट, यहां देखें

यूपी बोर्ड ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के कम्पार्टमेंट व इंप्रूवमेंट परीक्षा 2020 का परिणाम जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल छात्र माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे.

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2020
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2020

By

Published : Oct 21, 2020, 8:37 PM IST

प्रयागराज: माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बुधवार को यूपी बोर्ड के दसवीं और इंटरमीडिएट के कंपार्टमेंट व इंप्रूवमेंट परीक्षा का परिणाम अपने ऑफिशियल साइट पर जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल छात्र माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे.

3 अक्टूबर को हुई थी परीक्षा
यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित 2020 के कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट परीक्षा 3 अक्टूबर को शुरू की गई थी. इस परीक्षा में लगभग 33 हजार स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था. इनमें से 15,839 स्टूडेंट्स दसवीं के और 17,505 स्टूडेंट्स बारहवीं कक्षा के शामिल हुए थे. परीक्षा में हाईस्कूल के इंप्रूवमेंट परीक्षा में 99.94 फीसदी और कंपार्टमेंट परीक्षा में 93.39 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. वहीं दूसरी ओर 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा का 95.07 फीसदी रिजल्ट रहा है. इसके साथ ही 10वीं और 12वीं के परीक्षा का परिणाम महज 14 दिन भीतर घोषित किया गया है.

ऐसे चेक करें परिणाम
दसवीं और बारहवीं के कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट का परिणाम के लिए छात्रों को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाना होगा, जहां विद्यार्थी दसवीं और 12 वीं का रिजल्ट अपना रोल नंबर डालकर चेक कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details