प्रयागराज: जिले केलालापुर थाना क्षेत्र में श्रद्धालुओं से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. इस सड़क दुर्घटना मेंएक बच्चे समेत महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जिसके बाद से ही इलाके में मातम पसरा हुआ है.
प्रयागराज: श्रद्धालुओं से भरा ऑटो पलटा, दो की मौत - प्रयागराज में सड़क हादसा
यूपी के प्रयागराज जिले में श्रद्धालुओं से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में एक बच्चे समेत महिला की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
जानें पूरी घटना
करछना थाना क्षेत्र के जगौती गांव के रहने वाले रवि शंकर विश्वकर्मा अपने सात माह के बेटे शशांक का मुंडन संस्कार कराने के लिए लालापुर थाना क्षेत्र के मनकामेश्वर धाम जा रहे थे. इसी दौरान लालापुर कस्बे के पास ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. इस सड़क दुर्घटना में सुरमा देवी पत्नी- हरिश्चंद्र विश्वकर्मा और शशांक पुत्र-रवि शंकर विश्वकर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद मौजूद स्थानीयों ने आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.