उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: आग में जलकर मां और 2 बच्चों की मौत - up news

जिले में करछना थाना क्षेत्र में मां समेत दो मासूम बच्चों की आग में जलने से मौत हो गई. परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया. घटना के बाद से ससुराल वाले फरार हैं. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

आग में जलने से मां समेत दो बच्चों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

By

Published : Apr 18, 2019, 11:03 PM IST

प्रयागराज:करछना थाने के अंतर्गत एक ही परिवार के तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. विवाहिता और उसके दोनों बच्चों की आग में जलने से मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को महिला का शव जमीन पर पड़ा मिला और उसके दोनों बच्चों के शव लोहे के बक्से के अंदर मिले. तीनों के शव कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया.

आग में जलने से मां समेत दो बच्चों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत


दहेज के लिए करते थे प्रताड़ित
मायके वालों ने बताया कि 8 साल पहले बेटी की शादी की थी. शादी के बाद से ही लगातार उसे परेशान किया जा रहा था. अब उसकी और उसके दोनों बच्चों 6 साल की बेटी और 8 साल के बेटे की आग में जलने से मौत हो गई. मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.

8 साल पहले मेरी बहन की शादी इस घर में की गई थी. शादी के बाद से कई बार दहेज को लेकर लड़ाई होती रहती थी. इसके साथ ही कई बार पंचायत बुलाकर समझाया गया था. मेरी बहन की उसके पति और सास-ससुर ने मिलकर हत्या की है.
मृतक महिला के भाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details