उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: पानी के गड्ढे में डूबकर दो सगे भाइयों की मौत - तालाब में डूबने से युवक की मौत

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में पानी के गड्ढे में गिरकर दो बच्चों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बच्चों की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

गड्ढे में डूबकर दो बच्चों की मौत.
गड्ढे में डूबकर दो बच्चों की मौत.

By

Published : Jul 8, 2020, 2:14 PM IST

प्रयागराज:जिले के घूरपुर थाना क्षेत्र के पिपिरसा गांव में 20 फुट गड्ढे में डूबकर दो सगे भाइयों की मौत हो गई. घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने करीब डेढ़ घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों बच्चों को बेहोशी के हालत में पानी से बाहर निकाला. अस्पताल ले जाते समय दोनों की मौत हो गई.

मामला प्रयागराज के घूरपुर थाना क्षेत्र के पिपिरसा गांव का है. अमरनाथ यादव खेती किसानी के साथ दूध का धंधा करते हैं. उनके तीन बेटे 12 वर्षीय विपिन, 10 वर्षीय निखिल व बड़ा बेटा 15 वर्षीय सचिन है. गांव के बाहर एक ईंट-भट्ठे के समीप अमरनाथ ने धान की नर्सरी डाल रखी है, जहां पर अमरनाथ की पत्नी आशा यादव व बड़ा बेटा सचिन और अन्य लोग धान की रोपाई कर रहे थे, जबकि विपिन व निखिल को धान की नर्सरी को देखने के लिए कहा गया था.

पैर फिसलने से गिरा बच्चा
करीब 6 बजे के करीब विपिन, निखिल और उनके पड़ोस का नौ साल का बच्चा यश धान की नर्सरी के पास थे. पास में ही ईंट-भट्ठे के बगल में मिट्टी की खोदाई की वजह से करीब एक बीघे के लंबे चौड़े और 12 फीट गहरा गड्ढा नुमा तालाब बना हुआ था. ये तीनों खेलते-खेलते वहां पहुंच गए. निखिल ने फिर अपने खेत की और जाने के लिए जैसे ही पैर को आगे बढ़ाया, तुरंत फिसलकर गड्ढे में गिर गया.

करीब डेढ़ घण्टे बाद मिले बच्चे
निखिल को बचाने के लिए बड़ा भाई विपिन भी पानी में कूद गया. एक दूसरे को बचाने के चक्कर में जब वह दोनों डूबने लगे तो यश भागते हुए घर गया और सबको घटना की जानकारी दी. कुछ ही देर में ग्रामीणों संग अमरनाथ व आशा भी पहुंच गए, लेकिन गड्ढे की गहराई अधिक होने की वजह से दोनों बच्चों को ढूंढने में परेशानी हो रही थी.

जाल व कटिया डालकर करीब डेढ़ घण्टे के बाद दोनों बच्चों को गड्ढे में से निकाला गया. गंभीर हालत में दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details