उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोज गांधी को पुण्यतिथि पर गिने चुने कांग्रेसियों ने किया याद

फिरोज गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों द्वारा प्रयागराज में मंफोर्डगंज स्थित पारसी कब्रिस्तान में बनी उनकी कब्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी.

फिरोज गांधी की पुण्यतिथि
फिरोज गांधी की पुण्यतिथि

By

Published : Sep 8, 2022, 10:33 PM IST

प्रयागराज:आयरन लेडी के नाम से विख्यात पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पति फिरोज जहांगीर गांधी की आज 62 वीं पुण्यतिथि है. इस मौके पर प्रयागराज में मंफोर्डगंज स्थित पारसी कब्रिस्तान में बनी उनकी कब्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी गई. इसी के साथ फिरोज गांधी के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा ली.

Tributes to Firoz Gandhi
Tributes to Firoz Gandhi

फिरोज गांधी की पुण्यतिथि(Firoz Gandhi death anniversary) के अवसर पर आज फिर से एक बार कांग्रेसियों में मायूसी और उपेक्षा देखने को मिली. इस अवसर पर मौजूद कांग्रेसी प्रदेश सरकार पर पारसी कब्रगाह की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व में कांग्रेस पार्टी की प्रतिनिधित्व वाली केंद्र सरकार के द्वारा इस कब्रगाह के सुंदरीकरण व साफ सफाई के लिए पैसा भेजा गया था, लेकिन इसके सुंदरीकरण और साफ सफाई पर को विशेष ध्यान नहीं दिया गया. जिसके चलते आज महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की कब्र उपेक्षा का शिकार है. जिसको लेकर न तो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इस पर ध्यान दे रहे हैं और ना ही प्रदेश सरकार. हमारी मांग है कि इस महान शख्सियत की कब्र के पास सुंदरीकरण और साफ-सफाई का कार्य कराया जाए.

यह भी पढे़ं:रायबरेली: फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज में दो दिवसीय नेशनल सेमिनार का आयोजन

फिरोज गांधी का जन्म 12 सितंबर 1912 में हुआ था. वह प्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और लोकसभा के सदस्य रहे थे. साथ ही भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पति भी थे. उन्होंने अगस्त 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लिया था और कुछ समय तक भूमिगत रहने के बाद गिरफ्तार कर लिए गए थे. रिहाई के बाद 1946 में उन्होंने लखनऊ के दैनिक पत्र नेशनल हेराल्ड के प्रबंध निदेशक का पद संभाला था.

यह भी पढे़ं:फिरोज गांधी की जयंती पर कब्र के पास कांग्रेसियों ने दिया धरना

ABOUT THE AUTHOR

...view details