प्रयागराज: उतर मध्य रेलवे यात्रियों की सुविधा को लेकर कई तरह की व्यवस्था लागू करता रहता है. अब रिजर्वेशन काउंटर टिकट को निरस्त कराने के लिए काउंटर का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. यात्री अपने मोबाइल से ही टिकट निरस्त करा सकेंगे. टिकट निरस्त कराने के लिए रेलवे पोर्टल या फिर 139 पर डायल कर जानकारी देना होगा. जल्द ही इस तरह की सेवा की शुरुआत की जाएगी.
प्रयागराज: यात्री अब मोबाइल से भी निरस्त करा सकेंगे रिजर्वेशन काउंटर टिकट
यात्री अब मोबाइल से भी रिजर्वेशन काउंटर टिकट निरस्त करा सकेंगे. इसके लिए भारतीय रेलवे जल्द ही यात्रियों के लिए एक खास तरह की सुविधा लेकर आ रहा है.
रिजर्वेशन काउंटर टिकट
ये भी पढ़ें-आगरा के 6 मरीजों में मिले कोरोना वायरस के लक्षण, भेजे गए दिल्ली
उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस तरह ई-टिकट निरस्त कराने के लिए सुविधा दी गई है. अब उसी तरह स्टेशनों से लिए गए काउंटर टिकट को भी अब मोबाइल के लिए निरस्त कराने की सुविधा रेलवे जल्द शुरू कर देगी. रेलवे मिनिस्ट्री इसके लिए कार्य कर रही है. इस सुविधा से अब यात्रियों को स्टेशन काउंटर का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा.