उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: यात्री अब मोबाइल से भी निरस्त करा सकेंगे रिजर्वेशन काउंटर टिकट

यात्री अब मोबाइल से भी रिजर्वेशन काउंटर टिकट निरस्त करा सकेंगे. इसके लिए भारतीय रेलवे जल्द ही यात्रियों के लिए एक खास तरह की सुविधा लेकर आ रहा है.

etv bharat
रिजर्वेशन काउंटर टिकट

By

Published : Mar 3, 2020, 7:01 PM IST

प्रयागराज: उतर मध्य रेलवे यात्रियों की सुविधा को लेकर कई तरह की व्यवस्था लागू करता रहता है. अब रिजर्वेशन काउंटर टिकट को निरस्त कराने के लिए काउंटर का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. यात्री अपने मोबाइल से ही टिकट निरस्त करा सकेंगे. टिकट निरस्त कराने के लिए रेलवे पोर्टल या फिर 139 पर डायल कर जानकारी देना होगा. जल्द ही इस तरह की सेवा की शुरुआत की जाएगी.

जानकारी देते मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अजीत कुमार सिंह.
रेलवे ऑनलाइन टिकट व्यवस्था लागू होने से ज्यादातर यात्री ऑनलाइन सुविधा का लाभ उठाते हैं, लेकिन ऑनलाइन वेटिंग टिकट मान्य नहीं होता है, जबकि काउंटर वेटिंग टिकट को सफर के लिए माना जाता है. काउंटर टिकट को काउंटर से निरस्त कराया जाता था, लेकिन अब नई व्यवस्था से यात्री घर बैठे अपने ही मोबाइल से काउंटर टिकट को निरस्त कराके दूसरे तिथि के लिए टिकट फिर से रिजर्वेशन करा सकेंगे.

ये भी पढ़ें-आगरा के 6 मरीजों में मिले कोरोना वायरस के लक्षण, भेजे गए दिल्ली

उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस तरह ई-टिकट निरस्त कराने के लिए सुविधा दी गई है. अब उसी तरह स्टेशनों से लिए गए काउंटर टिकट को भी अब मोबाइल के लिए निरस्त कराने की सुविधा रेलवे जल्द शुरू कर देगी. रेलवे मिनिस्ट्री इसके लिए कार्य कर रही है. इस सुविधा से अब यात्रियों को स्टेशन काउंटर का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details