उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: परिवहन विभाग ने श्रद्धालुओं लिए चलाई 52 स्पेशल बसें

जिले में भक्तों को दर्शन करने जाने के लिए किसी भी तरह से दिक्कत न हो, इसके लिए परिवहन विभाग ने प्रयागराज से विंध्याचल के लिए 52 स्पेशल बसों का संचालन किया है. कोरोना संक्रमण से यात्रियों को बचाने के लिए सभी बसों में विशेष व्यवस्था की गई है.

etv bharat
52 स्पेशल बसों का संचालन किया गया

By

Published : Oct 18, 2020, 7:32 PM IST

प्रयागराज:शारदीय नवरात्र का आज दूसरा दिन है. ऐसे में प्रयागराज से विंध्याचल जाने वाले भक्तों की भीड़ रोड वेज में देखी जा रही है. भक्तों को दर्शन करने जाने के लिए किसी भी तरह से दिक्कत न हो, इसके लिए परिवहन विभाग ने प्रयागराज से विंध्याचल के लिए 52 स्पेशल बसों का संचालन किया है. इसके साथ ही अलग-अलग जिले से बात करें तो कुल 162 बसें विंध्याचल के लिए संचालित की जा रही है.


भक्तों को मिल रही विशेष सुविधा

प्रयागराज परिवहन विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक टीके वीसेन ने जानकारी देते हुए बताया कि नवरात्र को लेकर परिवहन विभाग ने पूरी तैयारी की है. नवरात्र के पहले दिन से ही प्रयागराज से विंध्याचल जाने के लिए 52 स्पेशल बसों का संचालन किया गया है. इन बसों में विंध्याचल जाने वाले भक्त यात्रा कर सकेंगे. इसके साथ ही बसों में कोविड-19 के मानक के अनुसार सीटिंग की सुविधा दी गई है. नवरात्रि के पूरे नौ दिनों तक परिवहन विभाग माता के दरबार दर्शन करने के लिए बसों का संचालन करेगा.


कोविड-19 नियमों का किया जाएगा पालन

क्षेत्रीय प्रबंधक टीके वीसेन ने बताया कि कोरोना संक्रमण से यात्रियों को बचाने के लिए सभी बसों में विशेष व्यवस्था की गई है. बसों को नियमित रूप से यात्रा शुरू करने से पहले और यात्रियों के उतारने के बाद सेनेटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है. इसके साथ ही यात्रियों को बसों की सूचना मिलती रहे तो इसके लिए बस अड्डा में टीवी स्क्रीन के माध्यम से बसों का समय बताया जा रहा है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details