प्रयागराज:इलाहाबाद हाईकोर्ट ने विभिन्न जिलों में तैनात 22 जिला जजों व अधिकरणों के पीठासीन अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है. महानिबंधक हाईकोर्ट द्वारा जारी अधिसूचना व तबादला सूची में डॉ. अजय कृष्ण विश्वेशा को जिला जज बुलंदशहर से जिला जज वाराणसी, यशवंत कुमार मिश्र को जिला जज मथुरा से जिला जज बुलंदशहर, विवेक संगल को जिला जज अलीगढ़ से जिला जज मथुरा, डॉक्टर बाबू सारंग को जिला जज अंबेडकर नगर से जिला जज अलीगढ़ के पद पर स्थानांतरित किया गया है.
इसी प्रकार से भूमि अधिग्रहण प्राधिकरण फैजाबाद के पीठासीन अधिकारी पद्म नारायण मिश्रा को जिला जज अंबेडकर नगर, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय बाराबंकी बृजेश कुमार मिश्र को जिला जज कौशांबी, पीठासीन अधिकारी भूमि अधिग्रहण अधिकरण गोरखपुर सुधीर कुमार पंचम को जिला जज पीलीभीत, सुरेंद्र सिंह प्रथम जिला जज अमरोहा को जिला जज हरदोई, पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण बाराबंकी संजीव कुमार को जिला जज अमरोहा, पीठासीन अधिकारी कामर्शियल कोर्ट आगरा सुधीर कुमार तृतीय को जिला जज बागपत, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय कुशीनगर विनय कुमार तृतीय को पीठासीन अधिकारी कामर्शियल कोर्ट आगरा के पद पर स्थानांतरित किया गया है.