प्रयागराज:शिक्षा सेवा अभिकरण को प्रयागराज के बजाय लखनऊ में खोले जाने के प्रस्ताव का विरोध पर प्रयागराज के व्यापारी भी उतर गए हैं. व्यापारियों का कहना है कि ऑफिस स्थानांतरित हो जाएंगे तो व्यापार पर इसका बहुत बड़ा असर पड़ेगा. इसके लिए उन्होंने अपनी दुकानें बंद रखी हैं. साथ ही खुशी जाहिर की है कि दुकानें बंद करने का कोई अफसोस नहीं है, क्योंकि कहीं न कहीं इसके चले जाने से व्यापार पर बड़ा असर पड़ेगा.
प्रयागराज: वकीलों के बंद के समर्थन में उतरे व्यापारी, बंद कराई गईं दुकानें - व्यापारियों ने किया प्रर्दशन
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शिक्षा सेवा अभिकरण को प्रयागराज के बजाय लखनऊ में खोले जाने के प्रस्ताव के विरोध पर वकीलों के साथ-साथ व्यापारी भी प्रर्दशन पर उतर आए हैं. व्यापारियों ने अपनी-अपनी दुकानें भी बंद रखी हैं, जिसको लेकर उन्हें कोई अफसोस नहीं है.
व्यापारियों ने किया प्रर्दशन
वकीलों के साथ-साथ व्यापारी भी उतरें प्रर्दशन के लिए-
- शिक्षा सेवा अभिकरण को प्रयागराज के बजाय लखनऊ में खोले जाने के प्रस्ताव का विरोध पर प्रयागराज के व्यापारी भी उतर गए है.
- शहर के पॉश इलाकें में जहां पैर रखने की जगह नही होती लेकिन यह पूरी तरह से बंद है.
इसे भी पढ़ें:- प्रयागराज: कुलपति के नाम पर हुआ शांति भोज, छात्रों ने कहा- जारी रहेगा विरोध
- व्यापारियों के दुकान बंद होने के बावजूद भी इनके चेहरे पर शिकन नहीं हैं.
- उन्होंने अपनी दुकानें पूरी तरीके से बंद रखी है साथ ही खुशी जाहिर की है कि इन्हें दुकाने बंद करने का कोई अफसोस नहीं हैं.
- इनका कहना है कि जब सारे ऑफिस यहां से स्थानंतरित हो जाएंगे तो व्यापार पर इसका बहुत बड़ा असर पड़ेगा.