प्रयागराज: एसटीएफ की प्रयागराज यूनिट ने अवैध शराब का कारोबार करने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनसे दो करोड़ रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है. तीनों तस्कर हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और पंजाब से लाकर अंग्रेजी शराब को यूपी और झारखंड के अलग-अलग जिलों में सप्लाई किया करते थे. पुलिस तीनों तस्करों के पास 1970 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है.
तस्कर दो ट्रकों में छिपाकर इस शराब की सप्लाई करने जा रहे थे. उसी वक्त एसटीएफ की टीम ने घेराबंदी कर संजय नगर भदोही जौनपुर मार्ग से तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पकड़े गये तस्करों के इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों का भी पता लगा रही है.
एसटीएफ की प्रयागराज यूनिट को सूचना मिली थी कि अंग्रेजी शराब का अवैध कारोबार करने वाले गिरोह के लोग जल्द ही शराब की बड़ी खेप लेकर जाने वाले हैं. मुखबिर से जानकारी के बाद एसटीएफ की टीम ने प्रयागराज से लेकर भदोही और जौनपुर तक की अपनी टीम को सक्रिय कर दिया था. इसी बीच उन्हें दो ट्रकों का नंबर के साथ लोकेशन मिल गया. जिसके बाद एसटीएफ की टीम ने घेराबंदी करके भदोही के संजय नगर इलाके में भदोही जौनपुर हाइवे पर घेराबंदी करके दोनों ट्रकों को रुकवाया और उसकी तलाश शुरू की. काफी देर की तलाशी के बाद दोनों ट्रक कंटेनर के अंदर छिपायी गयी. 1970 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई. बरामद की गई इस शराब की कीमत 2 करोड़ रुपये बतायी गई है. एसटीएफ को तस्करों के कब्जे से फर्जी दस्तावेज के साथ ही आईडी प्रूफ और कैश बरामद हुआ है.