उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दो करोड़ रुपये की अवैध शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार - तीन तस्कर गिरफ्तार

एसटीएफ की प्रयागराज यूनिट ने अवैध शराब का कारोबार करने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके कब्जे से दो करोड़ रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है.

etv bharat
तीन तस्कर गिरफ्तार

By

Published : May 29, 2022, 9:28 PM IST

प्रयागराज: एसटीएफ की प्रयागराज यूनिट ने अवैध शराब का कारोबार करने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनसे दो करोड़ रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है. तीनों तस्कर हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और पंजाब से लाकर अंग्रेजी शराब को यूपी और झारखंड के अलग-अलग जिलों में सप्लाई किया करते थे. पुलिस तीनों तस्करों के पास 1970 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है.

तस्कर दो ट्रकों में छिपाकर इस शराब की सप्लाई करने जा रहे थे. उसी वक्त एसटीएफ की टीम ने घेराबंदी कर संजय नगर भदोही जौनपुर मार्ग से तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पकड़े गये तस्करों के इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों का भी पता लगा रही है.

एसटीएफ की प्रयागराज यूनिट को सूचना मिली थी कि अंग्रेजी शराब का अवैध कारोबार करने वाले गिरोह के लोग जल्द ही शराब की बड़ी खेप लेकर जाने वाले हैं. मुखबिर से जानकारी के बाद एसटीएफ की टीम ने प्रयागराज से लेकर भदोही और जौनपुर तक की अपनी टीम को सक्रिय कर दिया था. इसी बीच उन्हें दो ट्रकों का नंबर के साथ लोकेशन मिल गया. जिसके बाद एसटीएफ की टीम ने घेराबंदी करके भदोही के संजय नगर इलाके में भदोही जौनपुर हाइवे पर घेराबंदी करके दोनों ट्रकों को रुकवाया और उसकी तलाश शुरू की. काफी देर की तलाशी के बाद दोनों ट्रक कंटेनर के अंदर छिपायी गयी. 1970 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई. बरामद की गई इस शराब की कीमत 2 करोड़ रुपये बतायी गई है. एसटीएफ को तस्करों के कब्जे से फर्जी दस्तावेज के साथ ही आईडी प्रूफ और कैश बरामद हुआ है.

पकड़े गये आरोपियों में मिंटू सिंह और जतिन कुमार के साथ ही बंटी खान से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है. अभीतक की पूछताछ में एसटीएफ को इतना ही पता चल सका है कि पंजाब के मोहाली का रहने वाला शाहिब सिंह उर्फ गंग्गा गैंग का सरगना है.

इसे भी पढ़ें-युवक के तीन दोस्तों ने ही की थी हत्या, आपसी विवाद की वजह से वारदात को दिया था अंजाम

उसी के इशारे पर यूपी से लेकर झारखंड तक अवैध शराब का कारोबार चल रहा है. इतना ही नहीं एसटीएफ पकड़े गये तीनों तस्करों के साथ ही शराब तस्करी के अवैध कारोबार में और कौन लोग शामिल हैं. उसका भी पता लगा रही है. पुलिस इस बात का भी पता लगाने में जुटी हुई है कि ये तस्कर शराब की अवैध शराब की इतनी बड़ी खेप कहां से लाये हैं. शराब के कारोबार का सरगना गग्गा ही है या उसे साथ और लोग भी गिरोह में शामिल है. इसका पता लगाने के लिए एसटीएफ पंजाब पुलिस से भी संपर्क कर जानकारी हासिल करने में जुटी हुई है. हालांकि पकड़े गये आरोपियों का कहना है कि वो व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिये बातचीत करते थे. इस वजह से उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं है. लेकिन एसटीएफ और पुलिस की टीम इस गैंग से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details