प्रयागराज:जिले में भीषण सड़क हादसे में टेंपो सवार तीन यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए. हादसे में मरने वालों में दो पुरुष और एक महिला शामिल है. दरअसल, तेज रफ्तार इनोवा और टेंपो की आमने-सामने की हुई भिड़ंत की ये घटना नवाबगंज थाना क्षेत्र की है. हादसे के बाद जहां सवारियों से भरी टेंपो के परखच्चे उड़ने से उसमें सवार मुसाफिरों में चीख पुकार मच गई. वहीं, इनोवा का चालक गाड़ी को मौके पर छोड़ वहां से फरार हो गया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाकर इनोवा को कब्जे में लेकर उसके चालक और मालिक का पता लगाने में जुट गई है.
संगम नगरी प्रयागराज के नवाबगंज थाना क्षेत्र में रविवार को तेज रफ्तार इनोवा कार और सवारियों से भरी टेंपो में आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई. भिड़ंत इतनी तेज थी की टेंपो के परखच्चे उड़ गए. जिससे उसमें सवार नौ लोग जख्मी हो गए. जिसमें से चार की हालत गंभीर थी. घायलों को अस्पताल ले जाया गया,जहां एक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि इलाज के दौरान दो और घायलों ने दम तोड़ दिया. वहीं, हादसे में घायल आधा दर्जन लोगों का इलाज चल रहा है. इस भीषण हादसे में दो पुरुष और एक महिला की मौत हुई है. मारे गए पुरुषों का नाम श्याम नारायण और अंशु है. जबकि महिला का नाम शीलू है.