प्रयागराजः इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (Allahabad Central University) में फीस वृद्धि के विरोध में छात्रों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है. एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष व निवर्तमान उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार और समाजवादी छात्र सभा से जुड़े अजय यादव सम्राट समेत कुछ छात्र आमरण अनशन पर बैठ गए हैं. इन छात्रों का आरोप है कि उनके आंदोलन को समाप्त करवाने के लिए पुलिस गैंगस्टर लगाने और प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम उनके घरों को गिराने की धमकी दे रही है. विश्वविद्यालय और जिला प्रशासन के इस रवैये से नाराज होकर अब छात्रों ने फीस वृद्धि की लड़ाई को और तेज करते हुए आमरण अनशन शुरू कर दिया है.
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र नेता अजय यादव सम्राट का आरोप है कि उसके आंदोलन से घबराकर एक तरफ पुलिस उसे गैंगस्टर एक्ट में जेल भेजने की धमकी दे रही है. वहीं दूसरी तरफ प्रयागराज विकास प्राधिकरण (Prayagraj Development Authority) के अफसर उसके घर को ढहाने की धमकी दे रहे हैं.अजय यादव सम्राट का आरोप है कि उसके घर पहुंचे पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने उसके घरवालों को धमकाते हुए कहा कि आंदोलन कर रहे सम्राट को वपास घर बुलाकर आंदोलन खत्म करवाओ नहीं तो घर को ढहा दिया जाएगा. दूसरी तरफ पुलिस वालों ने उसे गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज कर जेल भेजने के लिए धमकियां दे रहे हैं.