प्रयागराज: सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन) ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि शासन के निर्देशानुसार दिनांक 18 नवंबर 2020 से 24 नवंबर 2020 तक तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन जनपद में किया जा रहा है. सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन प्रस्तावित है.
प्रयागराज: 24 नवम्बर तक चलेगा तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह
प्रयागराज जिले में तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह चल रहा है जो 24 नवम्बर तक चलेगा. इस दौरान लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया जा रहा है. साथ ही ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.
तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के प्रथम दिवस प्रचार वाहन को बुधवार को को सम्भागीय परिवहन अधिकारी राजेश कुमार मौर्य, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) राज कुमार सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया, जिसमें सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) डाॅ. सियाराम वर्मा, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम अल्का शुक्ला, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) द्वितीय भूपेश कुमार गुप्त, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) तृतीय सुरेश कुमार मौर्य, यात्रीकर अधिकारी सुरेन्द्र कुमार एवं यात्रीकर अधिकारी विक्रान्त सिंह सम्मिलित रहें. उक्त प्रचार वाहन जनपद के प्रमुख स्थानों पर भ्रमण कर सड़क सुरक्षा नियमों का प्रचार-प्रसार करेगी.
सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत जनपद के प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा बुधवार को जनपद के विभिन्न स्थानों पर हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग न करने पर 192 वाहनों का चालान किया गया.