उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: शिव मंदिर से चोरी हुई पीतल के लड्डूगोपाल की 'मूर्ति' - lord shiva statue stolen

प्रयागराज में अतरसुइया इलाके में चोरों ने शिव मंदिर की रुपयों से भरी दान पेटी पर हाथ साफ कर दिया. साथ ही चोर मंदिर में रखी दो मूर्तियां भी उठा ले गये.

प्रयागराज में लॉकडाउन.
शिव मंदिर से मूर्ति चोरी.

By

Published : May 8, 2020, 7:04 PM IST

प्रयागराज:अतरसुइया थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरगद घाट के किनारे स्थित शिव के मंदिर से भगवान की मूर्ति और दान पेटी चोरी हो गई. मंदिर के पुजारी ने बताया कि चोर दान पेटी में रखे रुपये के साथ ही चांदी की एक मूर्ति के साथ पीतल के लड्डूगोपाल व तांबे के शेषनाग की मूर्ति को भी चुरा ले गये. है.

दानपेटिका के रुपये चोरी हुए.

मंदिर में चल रहा था कार्य
पुजारी ने बताया कि प्राचीन शिव मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा था. मंदिर में तांबे की प्राचीन शिवलिंग और शेषनाग के छत्र को चोरों ने आरी से काट के निकाल लिया. साथ ही बालगोपाल की मूर्ति, चांदी की मूर्ति, सिंहासन और पीतल के सिंहासन पर रखी शिवलिंग भी चोरी हो गई. इसके साथ ही चोरों ने मंदिर के अंदर रखी दानपेटी में पड़े रुपयों पर भी हाथ साफ कर दिया.

पूजा के बाद मंदिर का बंद होता था कपाट
पुजारी के मुताबिक, लॉकडाउन के चलते सुबह-शाम मंदिर में पूजा-पाठ करने के बाद ताला लगा दिया जाता था. यमुना घाट की तरफ से मंदिर में प्रवेश करना सरल कार्य है, क्योंकि उस तरफ न कोई द्वार है और न ही किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details