उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक बार फिर हिंदुओं को मिली ज्यादा बच्चे पैदा करने की सलाह - प्रयागराज समाचार

एक बार फिर हिंदुओं को अधिक से अधिक बच्चे पैदा करने की सलाह दी है. इस बार यह सलाह अखिल भारतीय संत परिषद के राष्ट्रीय संयोजक यती नरसिंहानंद सरस्वती ने दी है.

यती नरसिंहानंद सरस्वती.
यती नरसिंहानंद सरस्वती.

By

Published : Jun 18, 2021, 8:10 PM IST

Updated : Jun 18, 2021, 9:05 PM IST

प्रयागराज: सुर्खियों में रहने वाले अखिल भारतीय संत परिषद के राष्ट्रीय संयोजक यती नरसिंहानंद सरस्वती ने एक बार फिर विवादित बयान दे दिया है. उन्होंने हिंदुओं को इस्लामिक जेहाद से निपटने के लिए ज्यादा बच्चे पैदा करने की सलाह दी है. उन्होंने अल्पसंख्यकों की आबादी पर कमेंट किया है. नरसिंहानंद ने ट्विटर और यूट्यूब को भी हिंदू विरोधी बता दिया है.

यती नरसिंहानंद सरस्वती.

यती नरसिंहानंद सरस्वती ने कहा है कि देश में हिंदुओं की तादाद तेजी से घट रही है जबकि मुस्लिमों की आबादी तेजी से बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि हिंदुओं को अपनी संतानों को धर्म और अस्तित्व की रक्षा के योग बना बनाना होगा. यती नरसिंहानंद ट्विटर पर भड़के नजर आए. उन्होंने इस प्रसिद्ध सोशल प्लेटफॉर्म को जेहादी करार दिया. साथ ही उन्होंने यू-ट्यूब को भी हिंदू विरोधी बताया. यति नरसिंहानंद सरस्वती ने यूपी की राजनीतिक हालातों पर बेबाक राय रखी. उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ का समर्थन किया. उन्होंने साफ कहा कि योगी आदित्यनाथ को सीएम के पद से हटाने की साजिश नहीं होनी चाहिए क्योंकि वह हिंदुत्व के लिए लड़ रहे हैं . उनका दावा है कि यदि योगी पद से हट गए तो कोई प्रदेश को संभाल नहीं पाएगा. उनका कहना है कि हिंदू योगी आदित्यनाथ के साथ हैं और देश के अगले प्रधानमंत्री योगी ही होंगे.

यह भी पढ़ें-नरसिंहानंद सरस्वती का विवादित बयान, कहा- 'जिहादी पूरी दुनिया को मिटा देना चाहते हैं'

Last Updated : Jun 18, 2021, 9:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details