प्रयागराज :इलाहाबाद हाई कोर्ट के अधिवक्ता शुगर और उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. इसका खुलासा हाई कोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित 2 दिवसीय चिकित्सा और जांच शिविर में हुआ है. जांच शिविर में कुल 5,621 वकीलों ने जांच कराकर चिकित्सकीय परामर्श लिया.
इनमे से 80 प्रतिशत के करीब वकीलों को शुगर और हाई ब्लड प्रेशर की मिली. वकीलों में दूसरी सबसे बड़ी समस्या नेत्र विकार की है. आंख की जांच कराने आए कुल डाक्टरों में 50 प्रतिशत वकीलों में आंख की समस्या मिली. शिविर में अस्थि रोग, त्वचा रोग और नाक-कान, गला रोगों की जांच भी की गई. शिविर के संयोजक अधिवक्ता परिषद के महामंत्री अजय कुमार मिश्र ने बताया की पहले दिन 2,500 वकीलों ने जांच कराई थी. जबकि दूसरे दिन जांच कराने व परामर्श लेने वाले अधिवक्ताओ की संख्या अधिक रही.