प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षा में आरक्षित वर्ग के चयन प्रक्रिया में बदलाव किया गया. इसके बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को लोक सेवा आयोग के गेट पर धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे समाजवादी कार्यकर्ता और विधान परिषद सदस्य वासुदेव यादव आरक्षण की पूर्ण व्यवस्था को बहाल करने की मांग कर रहे हैं.
यह व्यवस्था पीसीएस सहित आयोग की हर उस भर्ती परीक्षा पर लागू होगी, जिसमें प्रारंभिक मुख्य एवं साक्षात्कार और स्क्रीनिंग की परीक्षा शामिल है. इसके विरोध में सोमवार को आयोग के गेट पर पूर्व माध्यमिक शिक्षा परिषद सचिव और विधान परिषद सदस्य वासुदेव यादव के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में प्रतियोगी छात्र और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आयोग के गेट पर धरना दिया.
धरने पर बैठे विधान परिषद सदस्य वासुदेव यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा पारित यह आदेश गैरकानूनी है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश के अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग के हितों के विपरीत भी है. यह प्रतिभाशाली मेधावी प्रतियोगी छात्रों के लिए पैर में जंजीर बांधने जैसा है. आयोग के द्वारा लिए गए इस फैसले के खिलाफ 13 फरवरी को विधानमंडल में सवाल भी उठाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- सपा-कांग्रेस में पोस्टर वार, मुजफ्फरनगर में लगाए गए प्रियंका के उल्टे पोस्टर