प्रयागराज: प्रतियोगी परीक्षाओं का परिणाम देरी से आने पर भ्रष्टाचार और तमाम कुरीतियों के खिलाफ शुक्रवार को छात्रों ने लोकसेवा आयोग पर धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान हल्का बल प्रयोग कर छात्रों को हटाया गया. वहीं इस दौरान छात्रों ने आयोग के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
प्रयागराज: छात्रों ने लोकसेवा आयोग के खिलाफ किया प्रदर्शन
जिले में छात्रों ने प्रतियोगी परीक्षा परिणाम देरी से आने पर भ्रष्टाचार और तमाम कुरीतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने लोकसेवा आयोग के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
पुलिस ने छात्रों को खदेड़ा.
परीक्षा परिणाम देरी से आने पर छात्रों ने किया प्रदर्शन
- भ्रष्टाचार और तमाम कुरीतियों के खिलाफ छात्रों ने किया प्रदर्शन.
- हल्का बल प्रयोग कर छात्रों को हटाया गया.
- भागते हुए छात्रों ने इस दौरान पत्थरबाजी भी की.
- वहीं छात्रों ने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो प्रदर्शन जारी रहेगा.
छात्रों का कहना है कि परीक्षाएं स्थगित की जाएं. इसके संबंध में ज्ञापन मिला है, जिसे आयोग को सौंप दिया गया है.
पुलिस अधिकारी