प्रयागराज: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की भर्ती परीक्षाओं में त्रिस्तरीय आरक्षण हटाए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. आरक्षण हटाए जाने के फैसले के खिलाफ इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्रसंघ भवन पर छात्र नेताओं ने लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष प्रभात कुमार का पुतला फूंका और अपना विरोध जताया. इस दौरान छात्रों ने लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष प्रभात कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांग है कि जिस प्रकार से आरक्षण व्यवस्था पहले लागू थी, उसे यथास्थिति लागू रखा जाए. उनका कहना है कि संविधान में दिए गए आरक्षण व्यवस्था में छेड़छाड़ को छात्र नेता कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. आरक्षण निर्णय वापस नहीं लिया गया तो इसके लिए एक लंबा आंदोलन भी शुरू किया जाएगा. छात्र नेता अजय सम्राट ने कहा कि आरक्षण से छेड़छाड़ का यह फैसला गरीबों और पिछड़ों के खिलाफ है. छात्र इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे और इसके खिलाफ लंबा आंदोलन चलाएंगे. यह आंदोलन पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा.