उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: छात्रों के निलंबन को लेकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने किया धरना प्रदर्शन - इलाहाबाद यूनिवर्सिटी

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने अपनी मांगों और छात्रों के निलंबन को विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया.

धरना प्रदर्शन करते छात्र.

By

Published : Aug 7, 2019, 9:19 PM IST

प्रयागराज: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्र नेताओं ने बुधवार को अपनी 5 सूत्रीय मांगों और14 छात्रों पर हुई निलंबन की कार्रवाई को लेकर विश्वविद्यालय के गेट पर धरना प्रदर्शन किया. छात्रों का कहना है कि छात्र संघ बहाल किया जाए. छात्रसंघ उपाध्यक्ष सहित सभी 14 छात्रों का निलंबन वापस लिया जाए.

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों का धरना प्रदर्शन.

छात्रों की मांगें-
छात्रों की पांच सूत्रीय मांगो में पठन-पाठन को सुचारू रूप से चलाना, टीचरों की नियुक्ति, छात्रावास जल्द से जल्द आवंटित किया जाए, डेलीगेसी के छात्रों को उचित रूम किराया भत्ता दिया जाए आदि शामिल हैं.

  • विश्वविद्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे छात्र कुछ निष्काशित छात्र हैं.
  • विश्वविद्यालय के अंदर किसी तरह के धरना प्रदर्शन पर रोक है.
  • छात्रों ने कैम्पस के बाहर धरना कर अपना विरोध जताया.

छात्र संघ बैन होने पर विश्विद्यालय मनमाना रवैया अपनाएगा. छात्रों की समस्या दूर नहीं हो पाएगी. विश्विद्यालय में संवादहीनता व्याप्त है. विश्विद्यालय प्रशासन से बात की जाए तो प्रशासन या तो अदालत के माध्यम से बात करेगा या फिर थाने के माध्यम से बात करेगा.
-अखिलेश यादव, उपाध्यक्ष, इलाहाबाद विश्वविद्यालय

ABOUT THE AUTHOR

...view details