प्रयागराज: 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में सियासत तेज हो गई है. कोई न कोई पार्टी मतदाताओं को लुभाने के लिए हर कदम प्रयास में जुट गई है. इसी क्रम में सोमवार को समाजवादी पार्टी की हजारों की संख्या में महिलाओं ने पुरुषों के साथ साइकिल रैली निकाली और सरकार बनने के बाद महिलाओं को बराबर की भागीदारी का संदेश भी दिया.
जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आता जा रहा है, वैसे -वैसे हर पार्टियों ने मजबूती के साथ मैदान में उतरने की कवायद शुरू कर दी है. कहीं नुक्कड़ नाटक तो कहीं सभा, तो कहीं रैली के माध्यम से वोटरों को लुभाने के लिए हर राजनैतिक पार्टियों की ओर से कार्यक्रम शुरू कर दिये गये हैं.
सपा महिला कार्यकर्ताओं ने निकाली साइकिल रैली समाजवादी पार्टी की महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह (Juhi Singh) की अध्यक्षता में हंडिया प्रतापपुर विधानसभा से हजारों की संख्या में महिलाओं ने साइकिल रैली निकाली. रैली पूरे विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह रुककर पार्टी का संदेश दिया. साथ आने वाले 2022 के चुनाव जीतने के बाद महिलाओं को हर क्षेत्र में बराबर की भागीदारी सपा सरकार की ओर से देने का वादा करते हुए संकल्प लिया.इस विधानसभा से अपनी प्रत्याशी की दावेदारी रखने वाली निधि यादव ने कहा कि जो इतनी बड़ी संख्या में हुजूम उमड़ा है वह नेता जी के विचारों से ओत-प्रोत हैं और 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है.
इसे भी पढ़े:वाराणसी: सपा महिला कार्यकर्ताओं ने हाथों में चूड़ियां लेकर स्मृति ईरानी के सामने किया विरोध
महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी जिस तरह से महिलाओं के अधिकारों को लेकर हमेशा सजग रही है
अन्य दलों में यह बात नहीं है और कोई राजनेता भी नहीं है. इसी के मद्देनजर महिलाओं के अधिकार के लिए और युवाओं को जगाने के लिए इस सरकार को हटाने के लिए महिलाओं ने ठाना है कि सरकार को हटाने का काम करेंगे.
2022 में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सरकार बन रही है. जनता इस सरकार की संवेदनहीनता और अराजकता से नाराज है. महंगाई और बेरोजगारी बढ़ रही है. महिलाओं के प्रति अपराध बढ़े हैं और सरकारी तंत्र की संवेदनहीनता अत्याचारी रूप जनता को स्पष्ट दिखाई दे रही है. यह नाम बदलने वाली और रंग बदलने वाली सरकार है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप