उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: ट्रिपल आईटी और इसरो के बीच हुआ समझौता, साथ मिलकर करेंगे शोध

यूपी के प्रयागराज स्थित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. संस्थान और भारतीय अनुसंधान परिषद इसरो के बीच एक मसौदे पर हस्ताक्षर किया गया है. इस समझौते के अनुसार इसरो और ट्रिपल आईटी शोध के क्षेत्र में एक साथ काम करेंगे.

ट्रिपल आई टी इलाहाबाद और इसरो साथ मिलकर करेंगे शोध.

By

Published : Jul 25, 2019, 8:16 AM IST

प्रयागराज: जिले में स्थित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. संस्थान के द्वारा भारतीय अनुसंधान परिषद इसरो के साथ शिक्षा और शोध के क्षेत्र में महत्वपूर्ण समझौते पर मंगलवार को हस्ताक्षर किया गया. इससे इसरो और ट्रिपल आईटी अब शोध के क्षेत्र में एक साथ काम कर सकेंगे, इससे संस्थान में काफी उत्साह है. उम्मीद है कि आने वाले पांच सालों में संस्थान शोध के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करेगा.

ट्रिपल आई टी और इसरो साथ मिलकर करेंगे शोध.
इसरो और ट्रिपल आईटी इलाहाबाद साथ मिलकर करेंगे काम
यह समझौता इसरो की तरफ से आये प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व डॉक्टर बीपी वेंकटेश्वर कृष्ण और निदेशक क्षमता निर्माण कार्यक्रम और ट्रिपल आईटी के निदेशक प्रोफेसर पी नागभूषण के बीच संयुक्त हस्ताक्षर से हुआ है. इस मसौदे पर हस्ताक्षर हो जाने के बाद आने वाले पांच वर्षों में दोनों संस्थान अहम विषयों पर साथ-साथ अपने विचार साझा कर सकेंगे. वहीं ट्रिपल आईटी प्रयागराज द्वारा इसरो में कार्यरत पेशेवरों के लिए पीएचडी, एमटेक, एमबीए और प्रोफेशनल प्रोग्राम की सुविधा मुहैया कराएगा. जिसका प्रमुख उद्देश्य नौकरी के साथ-साथ शिक्षा ग्रहण करना और सीखने पर बल दिया जाना है. यही नहीं संस्थान अन्य शिक्षा कार्यक्रमों को भी विकसित करेंगे.
समझौते से यह होगें फायदे
  • दोनों संस्थाओं के बीच समझौता होने से लघु अवधि के लिये वैज्ञानिक, संकाय सदस्यों, शोधकर्ताओं,विद्धानों, और छात्रों का आदान-प्रदान एक दूसरे से संभव हो सकेगा.
  • नियम और शर्त के माध्यम से दोनों संस्थान संयुक्त रूप से शोध प्रपत्रों, अनुसंधान परियोजनाओं, प्रकाशनों और कॉपीराइट और पेटेंट की सुविधा में भी साथ कार्य कर सकेंगे.
  • इस समझौते से तकनीकी शिक्षा को लेकर होने वाली बैठकों, अंतरराष्ट्रीय कार्यशालाओं, सेमिनार और संगोष्ठी में दोनों साथ मिलकर आगे बढ़ेंगे.
  • इस समझौते से विभिन्न शैक्षणिक अनुसंधान गतिविधियों और परामर्श परियोजनाओं में परस्पर सहयोग को भी बढ़ावा दिया जाएगा.
  • सतत शिक्षा कार्यक्रम के अंदर लर्निंग और वर्गमूल के माध्यम से इसरो के रिसर्च छात्रों एवं तकनीकी कर्मचारियों की योग्यता सूचकांक में सुधार लाया जा सकेगा.
  • इससे वीडियो उपग्रह लिंक की स्थापना, इन क्लासरूम लैब, पाठ्यक्रम अनुसंधान प्रयोगशाला की स्थापना में सहायता मिल सकेगी.
  • इस समझौते से पुस्तकालय के विकास में दोनों संस्थान एक दूसरे की सहायता कर सकेंगे.
  • इसरो एवं ट्रिपल आईटी के शैक्षणिक और अनुसंधान बुनियादी ढांचे के उपयोग से प्रशिक्षण को बेहतर बनाने में दोनों मिलकर काम करेंगे.


ABOUT THE AUTHOR

...view details