उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी का भाषण समाज में कुछ करने के लिए रहेगा प्रेरणास्रोत: सिद्धार्थ नाथ सिंह - siddharth nath singh in prayagraj

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पहुंचे मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के दिया गया भाषण समाज मे कुछ करने के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा.

etv bharat
मीडिया से बात करते मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह.

By

Published : Feb 29, 2020, 6:22 PM IST

प्रयागराज:उत्तर प्रदेश के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा है कि कुंभ नगरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा दिया गया भाषण हम लोगों के लिए समाज में कुछ करने का प्रेरणास्रोत रहेगा. उनके द्वारा बोला गया एक-एक वाक्य सर्व समाज के विकास में सहायक होगा. बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि आज प्रयाग में तीन रिकॉर्ड बने हैं जो एक इतिहास बन गया है.

मीडिया से बात करते मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह.
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के द्वारा भाषण में यह बताया गया कि एक सरकार का दायित्व क्या होता है. उन्होंने सबका साथ सबका विश्वास और सबका विकास करके दिखाया है. हमारे देश के अंदर दिव्यांग समाज भी हैं. उनके लिए हमें क्या-क्या करना चाहिए. यह हमें उनसे सीखने को मिला है.

ये भी पढ़ें-प्रयागराज: दिव्यांगों ने पीएम मोदी से की मुलाकात, कहा- 'सच हो गए सपने'

प्रधानमंत्री के संबोधन के दौरान भीड़ में मौजूद एक व्यक्ति के द्वारा काले झंडे दिखाए जाने की कोशिश करने पर उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है. कहा कि उसकी नियत से पता लगता है कि वह समाज का किस तरह से विकास चाहते हैं. उनके ऊपर पुलिस कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि यह कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details