उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागनगरी में शुरू हुआ साइबेरियन 'मेहमानों' का आगमन - ऑस्ट्रेलियन साइबेरियन पक्षी पहुंचे संगमनगरी

यूपी के प्रयागराज में माघ मेले से पहले संगम घाट पर साइबेरियन पक्षियों का आगमन शुरू हो गया है. हर साल यहां आने वाले ये पक्षी मेले में आकर्षण का केंद्र रहते हैं.

साइबेरियन पक्षियों का आगमन हुआ शुरू

By

Published : Nov 22, 2019, 6:23 PM IST

प्रयागराज:एक तरफ जहां मेला प्रशासन माघ मेले की तैयारी में जुट गया है. वही, दूसरी तरफ संगम घाट पर साइबेरियन पक्षियों का आगमन शुरू हो गया है. ऑस्ट्रेलिया से आने वाले ये साइबेरियन पक्षी मेले में आकर्षण का केंद्र रहते हैं. संगम के अलग-अलग घाटों पर नौकायन करने वाले श्रद्धालु इन पक्षियों को दाना डालते नजर आते हैं.

साइबेरियन पक्षियों का आगमन हुआ शुरू.

5 महीने तक होता है प्रवास
संगमनगरी में अक्टूबर महीने से इन विदेशी साइबेरियन पक्षियों का आगमन शुरू हो जाता है. यह पक्षी पूरे पांच महीने तक यहां प्रवास करते हैं और मार्च के महीने से इनका जाना शुरू हो जाता है. इन पक्षियों के आने से घाटों की सुंदरता बढ़ जाती है. जिसे देखकर सैलानी खुशी महसूस करते हैं.

यह भी पढ़ें: बुंदेलखंड की बेड़नी नर्तकियों पर बन रही है फिल्म 'डील फाइनल'

हर साल होता है आगमन
ये साइबेरियन पक्षी हर साल बिना निमंत्रण के सात समुद्रर पार कर यहां आते हैं. इनके आगमन से शहर वासियों को ठंड का एहसास शुरू होने लगता है. इन विदेशी पक्षियों का सभी लोग बहुत सम्मान करते हैं.

नाविकों को मिलता है लाभ
इन साइबेरियन विदेशी पक्षियों के आगमन से संगम में पर्यटकों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो जाती है. घाट में आने वाले श्रद्धालु पंक्षियों को दाना देने के लिए नौकायन करते और संगम में स्नान करते हैं, जिससे नाविकों को इसका लाभ मिलता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details