प्रयागराजः प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के सुप्रीमो शिवपाल यादव का भतीजे अखिलेश यादव को लेकर एक बार फिर से दर्द छलका है. उन्होंने अखिलेश यादव को नसीहत देते हुए कहा है कि अगर उनके अंदर अगर जरा सा भी राजनैतिक सोच और समझने की क्षमता है, तो उन्हें साथ जरूर आना चाहिए. उनके साथ आने से अखिलेश यादव को जरूर फायदा होगा. इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर से दावा किया कि अगर अखिलेश उनकी बात नहीं मानते हैं तो नेता जी (मुलायम सिंह यादव) उनकी पार्टी का प्रचार करेंगे.
शिवपाल यादव ने कहा की बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए सभी सेक्युलर दलों को साथ आना चाहिए. उन्होने कहा की हमारी पहली प्राथमिकता है कि सपा से उनकी पार्टी का गठबंधन हो. इसके लिए वह हर संभव कोशिश कर रहे हैं. उन्होने कहा की बीजेपी की सत्ता को परिवर्तन करने के लिए वह लड़ाई लड़ रहे हैं. इसके लिए उनकी हर संभव कोशिश आगे भी जारी रहेगी.