प्रयागराज : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने मंगलवार को प्रयागराज में भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अब वह आजीवन समाजवादी पार्टी में रहेंगे और उसको आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगे. पार्टी में उन्हें कोई पद मिले या न मिले, वह सपा के लिए ही काम करेंगे. शिवपाल यादव ने वर्तमान योगी सरकार को सबसे भ्रष्ट सरकार बताया (Shivpal singh yadav attacked on BJP).
शिवपाल सिंह यादव मंगलवार को प्रयागराज में निजी कॉन्वेन्ट स्कूल का उदघाटन करने आए थे. समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद उनकी यह पहली प्रयागराज यात्रा थी. सपा नेता ने प्रयागराज में सपा नेताओं से मुलाकात की. इस दौरान शिवपाल यादव ने साफ कहा कि उनके लिए पद कोई मायने नहीं रखता है. पार्टी में कोई पद मिले या ना मिले अब वह आजीवन समाजवादी पार्टी में ही रहेंगे. उन्होंने कहा कि वह सपा के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं . पार्टी के महासचिव और नेता विपक्षी दल भी रह चुके हैं. अब पार्टी की तरफ से उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी वह उसे ही निभाएंगे. लेकिन अगर उन्हें कोई पद या जिम्मेदारी नहीं भी मिलती है तब भी वह संगठन के लिए काम करेंगे. शिवपाल यादव ने कहा कि जयप्रकाश नारायण और डॉक्टर राम मनोहर लोहिया के पास कोई पद नहीं था लेकिन वे दोनों जब बाहर निकले तो उन्होंने देश की राजनीति में हलचल मचा दी.
प्रदेश सरकार पर जमकर साधा निशाना :शिवपाल यादव ने प्रयागराज में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये यूपी की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने भ्रष्टाचार के अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. आज किसी भी कार्यालय में पैसे के बिना कोई काम नहीं होता है.वर्तमान सरकार ने लोकतंत्र की हत्या कर दी है. विपक्ष के नेताओं पर बिना वजह झूठे मुकदमे लिखने का आरोप लगाया गया. इसके साथ ही विपक्ष की आवाज़ दबाने के लिए शासन प्रशासन का भरपूर इस्तेमाल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अब तक विपक्ष का इस तरह से उत्पीड़न नहीं हुआ है. बदले की भावना से सरकार कार्यवाई कर रही है, जो लोकतंत्र के लिए खतरा है. शिवपाल यादव ने आरोप लगाया कि सरकार माफियाओं के नाम पर सपा नेताओं के परिवार और रिश्तेदारों को भी निशाना बना रही है.