प्रयागराज : जिले के गांवों में जाकर शहीद झूरि बिंद समाज सेवा ट्रस्ट महिला सशक्तिकरण की अलख जगा रहा है. यह संस्था गांवों में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन कर ग्रामीण महिलाओं को यह बता रहा है कि आखिर क्यों महिलाओं को सशक्त होना जरूरी है. इसके मायने क्या हैं. इसी कड़ी में शहीद झूरि बिंद समाज सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन हंडिया तहसील के जलालपुर में किया गया था.
गांव-गांव जाकर महिला सशक्तिकरण की अलख जगा रही यह संस्था - अधिकारों के प्रति जागरूकता
प्रयागराज में शहीद झूरि बिंद समाज सेवा ट्रस्ट गांव-गांव जाकर महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम से जागरूकता फैलाने का काम कर रहा है. इसी कड़ी में इसका आयोजन हंडिया तहसील के जलालपुर में किया गया.
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वीर एकलव्य समाज सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार गौड़ ने कहा कि जो समाज महिलाओं को सशक्त नहीं बनाता वह विकास के राह में पीछे छूट जाता है. यदि संपूर्ण और समग्र समाज को विकसित करना है तो महिलाओं को शिक्षित, सभ्य एवं सशक्त बनाना होगा. उन्होंने उपस्थित लोगों को आह्वान किया कि आप सब बेटों के साथ-साथ अपने बेटियों को भी शिक्षित बनाएं, ताकि आपका भविष्य उज्जवल हो सके. उन्होंने कहा कि जिस परिवार की महिलाएं शिक्षित होती हैं, वह परिवार सदैव विकसित होता है. क्योंकि भारतीय संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने कहा था कि किसी भी समाज का मूल्यांकन उस समाज की स्त्री शिक्षा से लगाया जाता है. अतः महिला सशक्तिकरण के लिए शिक्षा अनिवार्य है.
कार्यक्रम के अन्त में संचालन कर रहे शहीद झूरि बिंद समाज सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष मदन चंद बिंद ने उपस्थित महिलाओं, पुरुषों और बच्चों को मास्क, सेनिटाइजर, साबुन देकर प्रोत्साहित किया. अन्य प्रमुख वक्ताओं में धीरज कुमार बिंद, राजकुमार बिंद, गया प्रसाद यादव, इरशाद अहमद, संतोष कुमार पाल आदि रहे.